महराजगंज: सूबे के महराजगंज (Maharajganj) जिले की फरेंदा पुलिस (Farenda Police Station) और क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch team) ने देर रात मुठभेड़ में दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुठभेड़ (Encounter) के दौरान बदमाशों की फॉयरिंग में स्वाट टीम के एक कांस्टेबल के भी जख्मी होने की खबर है.
इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फॉयरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों के साथ ही जख्मी सिपाही को भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं. गिरफ्तारी के दौरान दोनों बदमाशों के हवाले से 315 बोर के 2 देसी तमंचा, 315 बोर का 1 जिंदा व 3 अदद खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल जख्मी सिपाही और बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - दारोगा पर बीजेपी नेता की थाने में पिटाई का आरोप, धरने पर बैठे भाजपाई
साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कुशीनगर और महराजगंज जिले में कई मामले पहले से दर्ज हैं.
पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों की शिनाख्त फिरोज खान और हैदर अली के रूप में हुई है, जो कुशीनगर के निवासी हैं.
साथ ही इनके खिलाफ महाराजगंज और कुशीनगर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं और महाराजगंज पुलिस ने गोवध में वांछित दोनों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
इधर, दोनों अभियुक्तों को मुठभेड़ में फरेंदा और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें सीएससी बनकटी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इधर मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मुठभेड़ वाली जगह का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार दो बदमाश जंगल की तरफ भाग रहे हैं, जिसके बाद फरेंदा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया.
वहीं, दूसरी ओर से एसओजी की टीम बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तभी बदमाशों ने फॉयरिंग शुरू कर दी. जवाबी फॉयरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनके हवाले से 315 बोर का 2 देसी तमंचा ,1 जिंदा व 3 अदद खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.