ETV Bharat / state

ट्रकों और टूरिस्ट बसों से वसूली कर रहे एआरटीओ, पीटीओ समेत 8 गिरफ्तार - Team of PTO Mathura Prasad

महराजगंज में ट्रकों और बसों से वसूली मामले में पुलिस ने ARTO, पीटीओ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
एआरटीओ, पीटीओ समेत आठ गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:22 PM IST

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों और टूरिस्ट बसों से वसूली के आरोप में कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद , दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके विरुद्ध अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी ट्रक चालक महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर निवासी बिरजू की तहरीर पर कोल्हुई और नौतनवा थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है. अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि एआरटीओ विभाग के पीटीओ मथुरा प्रसाद और उनकी टीम जबरन वसूली की जा रही है. ट्रक चालकों ने जब इसका विरोध किया तो बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-150 करोड़ से बदलेगी की बनारस में बिजली व्यवस्था, विभाग ने शुरू की नई तैयारी

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालकों के अलावा उनकी टीम द्वारा टूरिस्ट बसों से वसूली की जा रही थी. इस मामले में नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में एआरटीओ प्रदीप कुमार, यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) मथुरा प्रसाद, प्रवर्तन सिपाही मान सिंह, रामचंद्र यादव, प्राइवेट चालक राधेश्याम, पीटीओ का हेल्पर गणेश मिश्रा, अनूप तिवारी और पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार चूल्हा शामिल हैं.
यह भी पढ़े-यूपी के 107 जिला अस्पतालों पर 24 घंटे रहेगी नजर, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों और टूरिस्ट बसों से वसूली के आरोप में कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद , दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके विरुद्ध अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी ट्रक चालक महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर निवासी बिरजू की तहरीर पर कोल्हुई और नौतनवा थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है. अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि एआरटीओ विभाग के पीटीओ मथुरा प्रसाद और उनकी टीम जबरन वसूली की जा रही है. ट्रक चालकों ने जब इसका विरोध किया तो बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-150 करोड़ से बदलेगी की बनारस में बिजली व्यवस्था, विभाग ने शुरू की नई तैयारी

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालकों के अलावा उनकी टीम द्वारा टूरिस्ट बसों से वसूली की जा रही थी. इस मामले में नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में एआरटीओ प्रदीप कुमार, यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) मथुरा प्रसाद, प्रवर्तन सिपाही मान सिंह, रामचंद्र यादव, प्राइवेट चालक राधेश्याम, पीटीओ का हेल्पर गणेश मिश्रा, अनूप तिवारी और पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार चूल्हा शामिल हैं.
यह भी पढ़े-यूपी के 107 जिला अस्पतालों पर 24 घंटे रहेगी नजर, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.