महराजगंज: भारत और नेपाल के सोनौली सीमा पर कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 30 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. भारत सरकार के नए दिशा निर्देश के बाद अब 12 देशों के विदेशी नागरिक जांच के दायरे में आ गए हैं, जिसके बाद अब इन देशों के पर्यटकों को बिना जांच के भारत मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बार्डर पर लगाया जाएगा थर्मल स्कैनर
अब स्वास्थ्य विभाग ने विदेशियों के लिए एक फार्म की व्यवस्था की है, जिसमें नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले हर विदेशी नागरिक को फार्म भरना होगा. बार्डर पार करने वाले को पूरा बायोडाटा, सर्दी-जुकाम जैसे मामलों का चिन्हीकरण और अन्य सभी उन लक्षणों का जांच किया जाएगा, जिसमें कोरोना संक्रमण जैसी कोई बात न हो. अभी तक सामान्य जांच ही चल रही थी.
स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश
गुरुवार को सोनौली सीमा पर बने कोरोना वायरस जांच शिविर का डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर बॉर्डर पर बने जांच शिविर में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी कि बेहतर ढंग से पर्यटकों की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट प्रेषित करें.
यह भी पढ़ेंः-महराजगंज में खुलेगा अमरकंटक विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र
कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा एक नई एडवाइजरी जारी की गई है. बार्डर एरिया के जो भी नागरिक आ रहे हैं उनका टम्प्रेचर चेक किया जा रहा है. सोनौली सीमा के रास्ते सबसे ज्यादा विदेशी नागरिकों के आवागमन होने से बार्डर पर आज से थर्मल स्कैनर भी लगाया जाएगा.
-डॉ. उज्जवल कुमार, डीएम