महराजगंज: महराजगंज और कुशीनगर जिले से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में अवैध बालू खनन का कार्य किया जा रहा था. इसकी सूचना सदर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और कुशीनगर के खनन अधिकारी को मिली.
उन्होंने संयुक्त रूप से बिरैचा गांव के पास छापेमारी कर सफेद बालू से लदे दो नाव को तोड़कर नष्ट कराया है. महराजगंज और कुशीनगर जिले की सीमा रेखा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में अवैध बालू खनन किया जा रहा थी. इसकी सूचना सदर एसडीएम आरबी सिंह और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह को मिली.
![छापेमारी करने पहुंचे अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mah-01-action-taken-against-sand-mafia-smashed-boat-dry-7209013_20052020223244_2005f_1589994164_808.jpg)
उन्होंने थाना प्रभारी धनवीर सिंह और कुशीनगर जनपद के खनन अधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की. नदी में दो नावों पर बालू लोड किया जा रहा था. टीम को देखते ही बालू माफियाओं में भगदड़ मच गई. नाविक नाव छोड़ नदी में छलांग लगाकर भाग गए. टीम ने दोनों नावों को कब्जे में ले लिया और जेसीबी से तोड़कर नष्ट करा दिया है.