ETV Bharat / state

प्रशासनिक अमले की अनदेखी से बदतर हो रहे गांव के हालात - महराजगंज न्यूज

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया था. इस अभियान के लिए करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए गए. गांव-गांव शहर-शहर स्वच्छता की अलख जगाई गई, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से कई गांवों की हालत अभी भी बद से बदतर है.

बद से बदतर हैं गांव के हालात
बद से बदतर हैं गांव के हालात
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 9:43 AM IST

महराजगंज : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया था. इसे व्यापक रूप से देश भर में लागू भी करवाया गया. इस अभियान के लिए करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए गए. गांव-गांव शहर-शहर स्वच्छता की अलख जगाई गई, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से कई गांवों की हालत बद से बदतर है. अधिकारियों ने गांव के विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास किया है. दूसरी तरफ गांव के विकास करने को प्रतिबद्ध ब्लॉक स्तर पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीणों की समस्याओं को चुनावी मुद्दा बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

गांव में हर तरफ है गंदगी का अंबार

हम बात कर रहे हैं महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक की ग्रामसभा भरवालियां की. जहां स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ भारत के मंसूबे पर पानी फेरने में प्रशानिक अमला कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. घुघली ब्लॉक के ग्रामसभा भरवालियां में विकास तो दूर की बात है, विकास किसे कहते हैं यह बात भी लोगों को शायद नहीं पता. ग्रामसभा भरवालियां में न ही चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं, न ही घरों का गंदा पानी बहने के लिए नाली ही सही है. विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए कभी भी कोई छिड़काव नहीं होता है. आलम ये है कि नालियां कूड़े कचरे से भरी पटी व ध्वस्त हो चुकी हैं. पानी का निकासी न होने के कारण गन्दा पानी सड़कों पर ही बहता है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रशासनिक अमले की अनदेखी से बदतर हो रहे गांव के हालात.

गंदगी के कारण बीमारियों का बना रहता है भय

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करते हुए आवागमन करना पड़ता है. यहां पर साफ-सफाई न होने के कारण हर दिन कोई न कोई बीमार पड़ ही जाता है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी सबको वंचित रखा जा रहा है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास, शौचालय के साथ-साथ लगभग अन्य कई योजनाओं में घोटाला किया गया है. ग्राम सभा की बद से बत्तर हालात हैं, लेकिन ग्राम प्रधान के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.

भरवलिया के ग्राम विकास अधिकारी फिरोज का कहना है कि इस समय चुनाव का माहौल है, ऐसे में जिसको जो कहना है कह सकता है. वो किसी तरह का कोई बयान नहीं देंगे.

महराजगंज : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया था. इसे व्यापक रूप से देश भर में लागू भी करवाया गया. इस अभियान के लिए करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए गए. गांव-गांव शहर-शहर स्वच्छता की अलख जगाई गई, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से कई गांवों की हालत बद से बदतर है. अधिकारियों ने गांव के विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास किया है. दूसरी तरफ गांव के विकास करने को प्रतिबद्ध ब्लॉक स्तर पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीणों की समस्याओं को चुनावी मुद्दा बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

गांव में हर तरफ है गंदगी का अंबार

हम बात कर रहे हैं महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक की ग्रामसभा भरवालियां की. जहां स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ भारत के मंसूबे पर पानी फेरने में प्रशानिक अमला कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. घुघली ब्लॉक के ग्रामसभा भरवालियां में विकास तो दूर की बात है, विकास किसे कहते हैं यह बात भी लोगों को शायद नहीं पता. ग्रामसभा भरवालियां में न ही चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं, न ही घरों का गंदा पानी बहने के लिए नाली ही सही है. विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए कभी भी कोई छिड़काव नहीं होता है. आलम ये है कि नालियां कूड़े कचरे से भरी पटी व ध्वस्त हो चुकी हैं. पानी का निकासी न होने के कारण गन्दा पानी सड़कों पर ही बहता है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रशासनिक अमले की अनदेखी से बदतर हो रहे गांव के हालात.

गंदगी के कारण बीमारियों का बना रहता है भय

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करते हुए आवागमन करना पड़ता है. यहां पर साफ-सफाई न होने के कारण हर दिन कोई न कोई बीमार पड़ ही जाता है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी सबको वंचित रखा जा रहा है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास, शौचालय के साथ-साथ लगभग अन्य कई योजनाओं में घोटाला किया गया है. ग्राम सभा की बद से बत्तर हालात हैं, लेकिन ग्राम प्रधान के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.

भरवलिया के ग्राम विकास अधिकारी फिरोज का कहना है कि इस समय चुनाव का माहौल है, ऐसे में जिसको जो कहना है कह सकता है. वो किसी तरह का कोई बयान नहीं देंगे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.