महराजगंज: जिले के फरेन्दा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को 310 करोड़ की 131 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के 54 परियोजनाओं का लोकार्पण और 77 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ. केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सपा, बसपा व कांग्रेस पर जुबानी हमला भी बोला.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने किसानों का भी सम्मान किया है. हमने वादा किया था कि सरकार में आएंगे तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे. जैसे ही सरकार बनी 86 लाख किसानों का 36 लाख करोड़ रुपये माफ किया किया. एक लाख रुपये तक का कर्जा माफ हुआ. साथ ही हर किसान के खाते में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कुल छह हजार रुपये सम्मान निधि के तहत दिए जा रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों ने मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ने का फैसला लिया है. हम गरीबी पर विजय प्राप्त करेंगे. गरीबों के लिए केंद्र व राज्य दोनों सरकारों ने खजाना खोल दिया है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए हर घर पानी और किसान सम्मान निधि के बारे में बताया.
सपा, बसपा व कांग्रेस पर साधा निशाना
सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश के अंदर राजनीतिक दृष्टि से जो हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं वह विकास कार्यों को देखकर परेशान हैं. हमें 2014 में जनता ने जिताया, 2017 में झोली भरी, 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई. ये लोग चुनाव के पहले ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के सपने देखने लगे. अब 2022 में मुख्यमंत्री की शपथ लेने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है. जनता भाजपा के साथ है, हम 2022 में भी विजय हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- CM-CS की मीटिंग से गायब रहने वाले अधिकारियों को मिला कड़ा निर्देश
वहीं सीएए पर विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे विरोध पर भी उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून 2019 के तहत नागरिकता देने वाला कानून बना है. विपक्षी दल के लोग इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए दुष्प्रचारित कर रहे हैं. यहां की जनता जागरूक है. सबकुछ जानती है.
भाजपा नेता और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं और प्रशासन के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलिकॉप्टर जैसे ही हेलिपैड पर उतरा, तो भाजपा के सांसद और विधायकों के साथ ही तमाम कार्यकर्ता हेलिपैड की ओर जाने लगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद के सदस्य समीर त्रिपाठी को हेलिपैड पर जाने से रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने से समीर त्रिपाठी समेत भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से हल्की नोकझोंक की. फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.