महराजगंज: जिले के प्रभारी मंत्री समूह दानिश आजाद अंसारी ने जनपद के विकास कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजमंदिर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया. ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि रविवार को मंत्री समूह, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति ग्राम पंचायत राजमंदिर में इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सभी लोग सामूहिक रूप से जनपद और प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्द इस बात को भी दर्शाता है कि आज की सरकार में मंत्री, विधायक, अधिकारी सभी आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनकी जवाबदेही शीर्ष स्तर से तय की जा रही है. जबकि, पहले ऐसा नहीं होता था. पहले अधिकारी और मंत्री शासकों की तरह व्यवहार करते थे.
उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग एवं सामूहिक प्रयास से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का लक्ष्य है. हम सब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 2017 और 2022 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने पूरी लगन और तत्परता से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगे भी जनपद के साथ-साथ प्रदेश के निर्माण का कार्य दुगनी तेजी से किया जाएगा. राजमंदिर गांव के प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि इस तरह से जिले के सभी गांवों का समुचित विकास होना चाहिए.
इसे भी पढ़े-प्रतापगढ़ में सब्जी का काउंटर लगाकर कांग्रेसियों ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
मंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और प्राप्त शिकायतों के 24 घंटे के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया. साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और सामुदायिक निर्माण निधि के रूप में 1 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, टैबलेट और बच्चों को पुस्तकों का भी वितरण किया गया. मंत्रीगण ने दुर्गावती, गुंजा और सोना की गोदभराई की. इस दौरान विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिलाधिकरी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, ग्राम प्रधान अजय पटेल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े-मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गांव में लगाई चौपाल, दलित के यहां किया भोजन फिर कही ये बड़ी बात..