महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के डोमरा गांव के पास मगरमच्छ एक युवक को रोहिन नदी में खींच ले गया. बताया जा रहा है कि, युवक नदी के किनारे खड़े होकर मरी हुई मछलियों को देख रहा था. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
बताया जा रहा है कि रोहिन नदी में फैक्ट्रियों का दूषित जल गिरने से नदी की काफी मछलियां मरकर पानी में तैर रहीं थी. गांव के तमाम लोग नदी के तट पर खड़े होकर मरी हुई मछलियों को देख रहे थे, तो कुछ लोग नदी से मछलियों को पकड़ने में जुटे हुए थे. इस दौरान अचानक रोहिन नदी से एक मगरमच्छ निकला और उसने डोमरा गांव के रहने वाले राजेंद्र पर हमला बोल दिया और उसे अपने जबड़ों में पकड़कर नदी में खींच ले गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थानीय नागरिकों और गोताखोरों की मदद से काफी देर तक राजेंद्र की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका. उधर, घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों को आशंका है कि मगरमच्छ युवक को लील गया होगा.
युवक को मगरमच्छ द्वारा पानी में खींचे जाने की सूचना मिली थी. काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. युवक की तलाश के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
-दिलीप कुमार शुक्ल, थानाध्यक्ष