महराजगंजः जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी भाभी को चांकू घोंप दिया. सोमवार रात नशे में धुत युवक घर पहुंचा और महिला को गाली देने लगा. गाली देने से मना करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मां को बचाने के लिए उसके छोटे बच्चे युवक से भिड़ गए. इस दौरान मारपीट में वह भी घायल हो गए. घटना की जानकारी पर भिटौली थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार रॉय मौके पर पहुंचे. इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला और उसके देवर को परतावल सीएचसी ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
दरअसल, अहिरौली गांव विमला (38) पत्नी छोटकन सोमवार रात बच्चों के साथ घर में मौजूद थी. उसका पति छोटकन विदेश में रहता है. बताया जा रहा है कि उसी समय देवर किशोर नशे की हालत में घर आया और अपनी भाभी को गाली देने लगा. भाभी विमला उसका विरोध करने लगी. इससे बौखलाए देवर ने चाकू से भाभी के पेट में वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देख महिला के आठ और दस साल के बच्चे अपनी मां को बचाने के लिए चाचा किशोर से भिड़ गए. सिर में चोट लगने से किशोर भी घायल हो गया. मारपीट में बच्चों को भी चोट आ गई.
घटना की चीख-पुकार सुनकर आस-पास पड़ोस के लोग मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने भिटौली पुलिस को घटना की सूचना दी. गश्त पर निकले थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार रॉय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला और उसके देवर को फौरन उपचार के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
आपसी कहासुनी में देवर ने भाभी के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया है. महिला के बच्चे बीच बचाव में चाचा से भिड़ गए. इससे वह भी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. दोनों का इलाज चल रहा है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. - सुनील कुमार रॉय, भिटौली थाना प्रभारी निरीक्षक.
ये भी पढ़ेंः धान की रोपाई से मना करने पर मजदूर की हत्या की, पत्नी और बच्चों को भी किया घायल