ETV Bharat / state

Watch Video: विवेचना से नाम हटाने के लिए दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित - Maharajganj SP suspended

महराजगंज में एक दरोगा (Bribe of Inspector in Maharajganj) कि विवेचना से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 2:21 PM IST

एसपी ने किया निलंबित.

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां निचलौल थाने में तैनात यूपी पुलिस के एक दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी होने महराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. दरोगा द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.


आपके किसी स्वजन की नहीं होगी गिरफ्तारी
पूरा मामला निचलौल थाने में तैनात दरोगा जंग बहादुर द्वारा रिश्वत लेने का है. जानकारी के अनुसार दरोगा की नौतनवा थाने में तैनाती के दौरान विवेचना में नाम निकालने को लेकर रिश्वत लिया गया था. यह वायरल वीडियो 2 मिनट 36 सेकंड, 51 सेकंड और 1 मिनट 17 सेकंड का कुल 3 वीडियो है. पहले वीडियो में दरोगा बाइक पर किसी से वार्ता करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें रुपयों के लेनदेन की वार्ता हो रही है. यह वीडियो नौतनवा कस्बे की बताई जा रही है. वीडियो में किसी सुनील नामक के व्यक्ति द्वारा रुपए देते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में दरोगा यह कह रहे हैं कि आप बेफिक्र रहिए आपके किसी स्वजन की गिरफ्तारी वह नहीं करेंगे. वह यह बात पूरे चैलेंज के साथ कह रहे हैं. दरोगा ने कहा कि वह विवेचक हैं. फोर्स ले जाकर गिरफ्तारी उन्हें करनी है. दरोगा युवक से कह रहे हैं कि वह 101 प्रतिशत के साथ कह रहे हैं कि गिरफ्तारी नहीं करेंगे. बस गिरफ्तारी करने का तरीका आपको बता देंगे. आप घर पर आराम से पैर फैलाकर सो जाइए. यह मत सोचना की दरोगा धोखा कर जांएगे.

एसपी ने की कार्रवाई
एसपी कौस्तुभ ने बताया कि नौतनवा थाने पर तैनाती के दौरान विवेचना में दोषियों को बचाने के लिए घूस लेने की शिकायत मिली थी. इस मामले में दरोगा को जंग बहादुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वर्तमान समय में दरोगा की तैनाती निचलौल थाने में थी. विभागीय जांच के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा
यह भी पढे़ं- सोनभद्र: घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने कहा- होगी जांच

एसपी ने किया निलंबित.

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां निचलौल थाने में तैनात यूपी पुलिस के एक दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी होने महराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. दरोगा द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.


आपके किसी स्वजन की नहीं होगी गिरफ्तारी
पूरा मामला निचलौल थाने में तैनात दरोगा जंग बहादुर द्वारा रिश्वत लेने का है. जानकारी के अनुसार दरोगा की नौतनवा थाने में तैनाती के दौरान विवेचना में नाम निकालने को लेकर रिश्वत लिया गया था. यह वायरल वीडियो 2 मिनट 36 सेकंड, 51 सेकंड और 1 मिनट 17 सेकंड का कुल 3 वीडियो है. पहले वीडियो में दरोगा बाइक पर किसी से वार्ता करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें रुपयों के लेनदेन की वार्ता हो रही है. यह वीडियो नौतनवा कस्बे की बताई जा रही है. वीडियो में किसी सुनील नामक के व्यक्ति द्वारा रुपए देते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में दरोगा यह कह रहे हैं कि आप बेफिक्र रहिए आपके किसी स्वजन की गिरफ्तारी वह नहीं करेंगे. वह यह बात पूरे चैलेंज के साथ कह रहे हैं. दरोगा ने कहा कि वह विवेचक हैं. फोर्स ले जाकर गिरफ्तारी उन्हें करनी है. दरोगा युवक से कह रहे हैं कि वह 101 प्रतिशत के साथ कह रहे हैं कि गिरफ्तारी नहीं करेंगे. बस गिरफ्तारी करने का तरीका आपको बता देंगे. आप घर पर आराम से पैर फैलाकर सो जाइए. यह मत सोचना की दरोगा धोखा कर जांएगे.

एसपी ने की कार्रवाई
एसपी कौस्तुभ ने बताया कि नौतनवा थाने पर तैनाती के दौरान विवेचना में दोषियों को बचाने के लिए घूस लेने की शिकायत मिली थी. इस मामले में दरोगा को जंग बहादुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वर्तमान समय में दरोगा की तैनाती निचलौल थाने में थी. विभागीय जांच के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा
यह भी पढे़ं- सोनभद्र: घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने कहा- होगी जांच

Last Updated : Oct 1, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.