ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की खुली पोल - rime minister awas yojana

महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक के खुटहा गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर दोनों योजनाओं के लाभार्थियों से धन उगाही का आरोप लगाते हुए, पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:39 PM IST

महराजगंज: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. आरोप है कि इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ ग्राम प्रधानों ने लाभार्थियों से जमकर धन उगाही की. जिसका विरोध अब लाभार्थी करना शुरू कर दिए हैं. सदर ब्लॉक के ग्राम सभा खुटहा में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास में 20 हजार रूपये और शौचालय में 2000 रूपये वसूली किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर के सभी लाभार्थियों ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.



पूर्व प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया धन उगाही का आरोप
दर ब्लॉक के खुटहा गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व ग्राम प्रधान अविनाश ने प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों से योजना का लाभ देने के बदले में 20-20 हजार रुपये लिए. इसी तरह शौचालय निर्माण के मद में आए 12 हजार रुपये में 2 हजार रुपये लाभार्थियों से जबरन ले लिए. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि अगर ग्राम प्रधान को पैसा नहीं देंगे तो उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से काट दिया जाएगा. जिसकी वजह से सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास में 20 हजार और शौचालय के मद में आए धन से दो हजार रुपये निकाल कर उसे दे दिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा कि, पूर्व प्रधान को पैसे देने के कारण उसके पास घर का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए पैसे कम पड़ गए, जिसके कारण आज भी पात्र लाभार्थियों का आवास अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं कुछ लोगों ने कर्ज लेकर मकान का निर्माण तो पूरा करा लिया, लेकिन आज भी कर्ज तले दबे हुए हैं. पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद हुए लाभार्थियों ने शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीणों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पूर्व प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनसे लिए गए पैसों को वापस दिलाया जाए. कुछ लाभार्थियों ने तो पूर्व प्रधान पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

महराजगंज: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. आरोप है कि इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ ग्राम प्रधानों ने लाभार्थियों से जमकर धन उगाही की. जिसका विरोध अब लाभार्थी करना शुरू कर दिए हैं. सदर ब्लॉक के ग्राम सभा खुटहा में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास में 20 हजार रूपये और शौचालय में 2000 रूपये वसूली किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर के सभी लाभार्थियों ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.



पूर्व प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया धन उगाही का आरोप
दर ब्लॉक के खुटहा गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व ग्राम प्रधान अविनाश ने प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों से योजना का लाभ देने के बदले में 20-20 हजार रुपये लिए. इसी तरह शौचालय निर्माण के मद में आए 12 हजार रुपये में 2 हजार रुपये लाभार्थियों से जबरन ले लिए. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि अगर ग्राम प्रधान को पैसा नहीं देंगे तो उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से काट दिया जाएगा. जिसकी वजह से सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास में 20 हजार और शौचालय के मद में आए धन से दो हजार रुपये निकाल कर उसे दे दिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा कि, पूर्व प्रधान को पैसे देने के कारण उसके पास घर का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए पैसे कम पड़ गए, जिसके कारण आज भी पात्र लाभार्थियों का आवास अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं कुछ लोगों ने कर्ज लेकर मकान का निर्माण तो पूरा करा लिया, लेकिन आज भी कर्ज तले दबे हुए हैं. पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद हुए लाभार्थियों ने शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीणों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पूर्व प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनसे लिए गए पैसों को वापस दिलाया जाए. कुछ लाभार्थियों ने तो पूर्व प्रधान पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.