महराजगंज: जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अन्य प्रदेशों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में 350 लोगों को मेडिकल क्वारंटाइन और 49795 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
जिले में अब तक 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें 7 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के आईसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर 620 कोविड केयर बेड की व्यवस्था की गई है. 18 मई को 59 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 983 निगरानी समितियों का गठन किया है.