महराजगंज: लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताने के लिए लोग नए नए तरीके खोज रहे हैं. कुछ लोग लूडो खेलकर समय बिता रहे तो कुछ लोग कुकिंग करके टाइम पास कर रहे हैं. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आ रही हैं. लॉकडाउन की छुट्टियां बच्चों के लिए मजेदार साबित हो रही और इन छुट्टियों में बच्चें अलग तरीकों से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र अनुज राव ने बनाया मल्टी सैनिटाइजर मशीन महराजगंज के पंडित दिन दयाल के दो छात्र शिखा और अनुज जिले में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दोनों बच्चों ने अलग अलग प्रयोग किया है. दिनेश राव के पुत्र अनुज राव कक्षा 10 के छात्र हैं. इन्होंने सीमित संसाधनों से मल्टी सैनिटाइजर मशीन बनाई है. जिसमे उन्होंने घर मे पड़े पुराने ब्रश, सिरिंज, फोन की बैटरी, स्टिक और मोटर का उपयोग करके इसे बनाया है.
शिखा ने सामान्य मिट्टियों से बनाई कई सजीव मूर्तियां और पेंटिंग्स अनुज ने बताया कि इसका उपयोग घर, कार जैसे करीब 5 फूट की ऊंचाई तक किया जा सकता है. इनका प्रयोग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. अनुज विद्यालय से विज्ञान की कई प्रतियोगिताओं में सम्मानित भी हो चुके हैं. इनकी बहन शिखा राव भी पेंटिंग्स के क्षेत्र में चर्चित है. इन्होंने सामान्य मिट्टियों से कई सजीव मूर्तियां और पेंटिंग्स भी बनाई है.