ETV Bharat / state

महराजगंज में दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता की शिकायत पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने लिया संज्ञान, बीएसए ने जारी किया नोटिस - नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड

महराजगंज में दृष्टिबाधित शिक्षक के साथ अभद्रता की शिकायत पर जांच होगी. इस मामले में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 6:38 PM IST

महराजगंज: दृष्टिबाधित शिक्षक के साथ अभद्रता की शिकायत का राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने संज्ञान लिया है. इस मामले में डीएम सत्येन्द्र कुमार व बीएसए श्रवण कुमार गुप्त से पहले ही शिकायत की जा चुकी है. मामला तूल पकड़ता देख बीएसए ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, 11 सितंबर को सोशल मीडिया ग्रुप में निपुण भारत की नेट परीक्षा को लेकर सवाल पूछने पर सदर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात दिव्यांग शिक्षक सुनील वर्मा ने एसआरजी लवकुश वर्मा पर अपमानित करने का आरोप लगाया. इसको लेकर डीएम और बीएसए के पास भी शिकायत की. यह भी आरोप लगाया कि महानिदेशक के साथ अपना फोटो दिखाकर शिक्षकों पर रौब जमाते हैं. इसके बाद नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड (राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ) की लखनऊ शाखा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है. कहा कि अभ्रदता, असंसदीय शब्द का प्रयोग करना दिव्यजन सशक्तीकरण अधिनियम 2016 का पूर्णतया उल्लंघन है. ऐसे में जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए. इस मामले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपद इकाई ने भी बीएसए को पत्र सौंपा है.

बीएसए ने जारी किया नोटिस : इस प्रकरण को लेकर बीएसए श्रवण कुमार गुप्त ने एसआरजी लवकुश वर्मा और शिक्षक सुनील वर्मा, दोनों को नोटिस जारी किया है. बीएसए ने बताया कि शिकायती पत्र पर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. बहरहाल इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है.

महराजगंज: दृष्टिबाधित शिक्षक के साथ अभद्रता की शिकायत का राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने संज्ञान लिया है. इस मामले में डीएम सत्येन्द्र कुमार व बीएसए श्रवण कुमार गुप्त से पहले ही शिकायत की जा चुकी है. मामला तूल पकड़ता देख बीएसए ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, 11 सितंबर को सोशल मीडिया ग्रुप में निपुण भारत की नेट परीक्षा को लेकर सवाल पूछने पर सदर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात दिव्यांग शिक्षक सुनील वर्मा ने एसआरजी लवकुश वर्मा पर अपमानित करने का आरोप लगाया. इसको लेकर डीएम और बीएसए के पास भी शिकायत की. यह भी आरोप लगाया कि महानिदेशक के साथ अपना फोटो दिखाकर शिक्षकों पर रौब जमाते हैं. इसके बाद नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड (राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ) की लखनऊ शाखा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है. कहा कि अभ्रदता, असंसदीय शब्द का प्रयोग करना दिव्यजन सशक्तीकरण अधिनियम 2016 का पूर्णतया उल्लंघन है. ऐसे में जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए. इस मामले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपद इकाई ने भी बीएसए को पत्र सौंपा है.

बीएसए ने जारी किया नोटिस : इस प्रकरण को लेकर बीएसए श्रवण कुमार गुप्त ने एसआरजी लवकुश वर्मा और शिक्षक सुनील वर्मा, दोनों को नोटिस जारी किया है. बीएसए ने बताया कि शिकायती पत्र पर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. बहरहाल इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें : तीन जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, 4 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, सहायक आयुक्त को भेजी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : महराजगंज के 27 ग्राम पंचायतों में बनाया गया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.