महराजगंज: सदर ब्लॉक स्थित बागापार गांव विकास के मायनों में कस्बे को भी पीछे छोड़ता नजर आ रहा है. यही कारण है कि बागापार गांव को टाउन एरिया यानी नगर पंचायत बनाने की कई बार मांग उठाई गई है. बागापार गांव को जिले का सबसे बड़ा गांव होने का गौरव हासिल है. गांव 28 टोले में बटा हुआ है. यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम प्रधान चुनती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव का अपेक्षित विकास हुआ है. इतना ही नहीं, किसानों को मिल रही अच्छी उपज से बागापार को मिनी पंजाब का दर्जा दिया गया है.
बागापार गांव में मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त
गांवों की जनता अक्सर मूलभूत समस्याओं को लेकर शिकायतें करती रहती है. लेकिन, बड़ी आबादी वाले बागापार गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है. यहां पेयजल, नाली, खड़ंजा, सड़क, स्थानीय स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे लोगों को शिकायत करने का कोई मौका नहीं मिलता. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान प्रधान की सक्रियता से उनकी सभी मांगें पूरी हो जाती हैं. ग्राम प्रधान ने चौराहे पर अपना कार्यालय बनाया है. यहां प्रतिदिन फरियादियों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उसका निराकरण किया जाता है.
गांव कृषि क्षेत्र में अव्वल
जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर बसा यह गांव कृषि क्षेत्र में अव्वल माना जाता है. अब यहां की बड़ी आबादी के कारण व्यावसायिक क्षेत्र में भी गति मिल रही है. यहां शहरों से आकर व्यापारी अपना व्यापार करने लगे हैं. गांव में कई बैंकों की शाखाएं भी खुल गई हैं, जिससे ग्रामीणों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
सफाई व्यवस्था है थोड़ी लचर
माना जाता है कि बागापार की बड़ी आबादी विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाती है. इससे यहां विकास को और तेजी से गति मिल जाती है. यहां हर टोले पर सुंदर प्राथमिक विद्यालय, सार्वजनिक शौचालय, पानी की टंकी, सड़कें, चौड़ी नालियां और राज्य एवं केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को भरपूर मिल जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था ही थोड़ी लचर है, जिसके कारण थोड़ी असुविधा होती है.
ये बोले ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बागापार बड़ी आबादी वाला गांव है. इसके बाद भी यहां दो ही सफाई कर्मचारी हैं. इसके कारण थोड़ी परेशानियां है, लेकिन हर सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की जाती है.