ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार, दिल्ली से आ गई महाराजगंज, स्टेशन पर रो-रोकर कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज - महाराजगंज युवती प्रेमी इंतजार

इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती के बाद दिल्ली की युवती उससे मिलने महराजगंज पहुंच गई. कड़ाके की ठंड में युवती प्रेमी का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 5:00 PM IST

महाराजगंज : इंस्टाग्राम पर प्यार परवान चढ़ा तो युवती प्रेमी से मिलने दिल्ली से महाराजगंज पहुंच गई. यहां स्टेशन पर बैठकर प्रेमी का इंतजार करती रही. घंटों बाद भी प्रेमी नहीं आया तो रो-रोकर कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज. यह सब आसपास के दुकानदार भी देख रहे थे. कड़ाके की ठंड में उन्होंने युवती को अकेले बैठ रोते देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, छोड़ दिया घरबार

युवती दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली है. युवती की करीब पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. वह प्रेमी से मिलने के लिए परिजनों से बगावत कर महराजगंज पहुंची. सोमवार रात करीब आठ बजे बस स्टैंड पर ठंड ठिठुरते हुए प्रेमी का इंतजार करने लगी. करीब तीन घंटे बाद भी प्रेमी नहीं आया. युवती अकेले बैठकर रोते हुए यही कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज. यह देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिवार से विवाद कर महराजगंज पहुंची युवती

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती परिवार से विवाद कर महराजगंज पहुंची. पुलिस की पूछताछ में युवती ने कहा कि वह यहां अपने प्रेमी के पास आई है, लेकिन उसका प्रेमी कहीं बिजी है, इस वजह से लेने नहीं आ सका. युवती कहती रही उसका ब्वायफ्रेंड सुबह छह बजे तक जरूर आ जाएगा, उसे यहीं रहने दें. पुलिस ने यह मुनासिब नहीं समझा और उसके प्रेमी से सम्पर्क करने की कोशिश करती रही. लेकिन प्रेमी का फोन बंद था. इसके बाद पुलिस युवती को महिला थाने ले गई और उसकी कॉउंसलिंग की.

फोन पर मां की आवाज सुनते ही फुट-फुटकर रोने लगी

जब युवती के प्रेमी से संपर्क नहीं हो पाता तो पुलिस ने घरवालों का नंबर लेती है. युवती की परिजनों से बात कराती है. जब फोन पर युवती अपनी मां की आवाज सुनती है तो फुट-फुटकर रोने लगती है. पता चलता है कि युवती दो दिनों से भूखी प्यासी है. वह घर वापस लौटने की बात कहती है. परिजनों के कहने पर पुलिस युवती को एक स्थानीय रिश्तेदार के हवाले कर देती है. नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया कि युवती को उसके रिश्तेदार के साथ भेज दिया गया. उसके ब्वायफ्रेंड की की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 22 लोग घायल

महाराजगंज : इंस्टाग्राम पर प्यार परवान चढ़ा तो युवती प्रेमी से मिलने दिल्ली से महाराजगंज पहुंच गई. यहां स्टेशन पर बैठकर प्रेमी का इंतजार करती रही. घंटों बाद भी प्रेमी नहीं आया तो रो-रोकर कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज. यह सब आसपास के दुकानदार भी देख रहे थे. कड़ाके की ठंड में उन्होंने युवती को अकेले बैठ रोते देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, छोड़ दिया घरबार

युवती दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली है. युवती की करीब पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. वह प्रेमी से मिलने के लिए परिजनों से बगावत कर महराजगंज पहुंची. सोमवार रात करीब आठ बजे बस स्टैंड पर ठंड ठिठुरते हुए प्रेमी का इंतजार करने लगी. करीब तीन घंटे बाद भी प्रेमी नहीं आया. युवती अकेले बैठकर रोते हुए यही कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज. यह देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिवार से विवाद कर महराजगंज पहुंची युवती

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती परिवार से विवाद कर महराजगंज पहुंची. पुलिस की पूछताछ में युवती ने कहा कि वह यहां अपने प्रेमी के पास आई है, लेकिन उसका प्रेमी कहीं बिजी है, इस वजह से लेने नहीं आ सका. युवती कहती रही उसका ब्वायफ्रेंड सुबह छह बजे तक जरूर आ जाएगा, उसे यहीं रहने दें. पुलिस ने यह मुनासिब नहीं समझा और उसके प्रेमी से सम्पर्क करने की कोशिश करती रही. लेकिन प्रेमी का फोन बंद था. इसके बाद पुलिस युवती को महिला थाने ले गई और उसकी कॉउंसलिंग की.

फोन पर मां की आवाज सुनते ही फुट-फुटकर रोने लगी

जब युवती के प्रेमी से संपर्क नहीं हो पाता तो पुलिस ने घरवालों का नंबर लेती है. युवती की परिजनों से बात कराती है. जब फोन पर युवती अपनी मां की आवाज सुनती है तो फुट-फुटकर रोने लगती है. पता चलता है कि युवती दो दिनों से भूखी प्यासी है. वह घर वापस लौटने की बात कहती है. परिजनों के कहने पर पुलिस युवती को एक स्थानीय रिश्तेदार के हवाले कर देती है. नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया कि युवती को उसके रिश्तेदार के साथ भेज दिया गया. उसके ब्वायफ्रेंड की की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 22 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.