महराजगंज: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों का काम धंधा बंद हो गया. गरीब लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. सरकार द्वारा अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी के मनरेगा या श्रम विभाग से पंजीकृत मजदूरों में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है. वहीं, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकरण से वंचित पात्र गृहस्थी के तमाम लाभार्थी निःशुल्क खाद्यान्न से वंचित हो जा रहे हैं.
पनियारा ब्लॉक के मोहद्दीनपुर गांव के युवा प्रधान योगेन्द्र यादव द्वारा अंत्योदय लाभार्थियों के साथ-साथ सभी पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है. नि:शुल्क खाद्यान्न से वंचित लाभर्थियों का पैसा स्वयं प्रधान के द्वारा भुगतान करने की जिम्मेदारी ली गई है. ताकि गांव के किसी भी जरूरतमंद को इस दुःख की घड़ी में दुःख का अहसास न हो.
ग्राम प्रधान के द्वारा इस तरह से किए जा रहे कार्य की क्षेत्रवासियों के द्वारा सराहना की जा रही है. प्रदेश का यह पहला गांव है, जहां इस तरह से लाॅकडाउन के दौरान जरूरत मंदों को सही समय पर निःशुल्क खाद्यान्न ग्राम प्रधान के सहयोग से को मिल रहा है.
महराजगंज: 6 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मरकज में हुए थे शामिल
यही कारण है कि गांव के लोग योगेंद्र यादव के एक इशारे पर क्रमबद्ध खड़े हो जाते हैं. चाहे गांव की स्वछता की बात हो या विकास कार्यों की, सभी लोग मिल जुलकर विकास कार्यों में सहयोग करने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. यही कारण है कि यह गांव प्रदेश और जिले में स्वच्छता को लेकर नजीर बना हुआ है.