महराजगंज: जिले की सोनौली सीमा से अभी तक आठ हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को नेपाल से भारत लाया जा चुका है. वहीं इन नागरिकों को सोनौली सीमा पर स्थित इमीग्रेशन में पंजीकरण कराने के बाद सुरक्षित उनके घरों को भेजा जा रहा है.
8 हजार से ज्यादा भारतीय पहुंचे स्वदेश
लॉकडाउन के बाद भारत-नेपाल सीमा सील होने के कारण बड़ी संख्या में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भारतीय व्यापारी, कामगार एवं पर्यटक फंसे थे. भारत सरकार ने 26 मई को नेपाल सरकार से बातचीत कर फंसे भारतीयों को वापस लाने का फैसला किया था, जिसके तहत अभी तक 8 हजार से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है.
पंजीकरण की सुविधा
सोनौली सीमा पर पहुंच रहे भारतीय नागरिकों की मेडिकल जांच के बाद इमीग्रेशन में पंजीकरण किया जा रहा है. पंजीकरण के बाद शासन ने नागरिकों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था की है. साथ ही रोडवेज बसों एवं अन्य साधनों के जरिए गंतव्य तक भेजा जा रहा है.
प्रतिदिन आ रहे नागरिक
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि हर रोज लगभग एक हजार से अधिक भारतीय नागरिक सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे हैं. नागरिकों को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.