महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक के मटिहनिया गांव के दुधरवा टोले में हफ्ते भर के अन्दर ही 52 बच्चे वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बच्चों के इलाज में जुट गई.
वायरल बुखार की चपेट में आए मासूम बच्चे-
- गांव के 52 बच्चे वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं.
- 52 बच्चों के साथ पांच और लोग वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं.
- कुल मिलाकर 57 लोग बुखार से पीड़ित हो गए हैं.
- गांव में डॉक्टर की टीम को तुरंत बच्चों के इलाज में लगा दिया गया.
- कुछ बच्चे तो ठीक हो गये, लेकिन ज्यादातर बच्चे अभी भी बुखार से तप रहे हैं.
- परिवार वाले अपने बच्चों की हालत देखकर सहमे हुए हैं.
- जांच में बच्चों में जेई ए एईएस के लक्षण तो नहीं पाए गए, लेकिन अभी भी बच्चों का बुखार नहीं उतर रहा है.
शासन के निर्देश पर जिले में संचारी रोग नियंत्रण एक के बाद दस्तक-1 और दस्तक-2 अभियान चलाया गया. गांव स्तर पर इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए 17 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई. बच्चों के बीमारी के बाद पानी के सैंपल की जांच की गई तो 26 में से 24 हैंडपंप खराब पानी दे रहे थे. 24 हैंडपंपों पर विभाग ने लाल निशान लगा दिए. गांव के बच्चे दूषित पानी पीने और गंदगी से बीमार पड़ गए. गांव के अंदर आबादी में सूअर बाड़ा था, जिसे हटाया गया, लेकिन तब तक देर हो गई. जांच के बाद 17 बच्चों में मलेरिया और डेंगू के लक्षण मिले हैं.
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां मौजूद है और पीड़ित बच्चों का इलाज कर रही है.
-क्षमा शंकर पांडे ,चिकित्सा अधिकारी