महराजगंज: देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद भारत और नेपाल की सभी सीमाओं को सील कर पब्लिक मूवमेंट्स पर रोक लगा दी गई थी, जिससे भारी संख्या में भारतीय नागरिक नेपाल के विभिन्न स्थानों में फंस गए थे. भारतीय प्रशासन ने नेपाली प्रशासन से बातचीत कर वहां फंसे नागरिकों को लाने की कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद आज 312 नागरिकों को सोनौली सीमा के रास्ते से भारत लाया गया.
मेडिकल जांच के बाद भेजे जाएंगे घर
नौतनवा तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि यह सभी लोग मुम्बई, बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी के रहने वाले हैं. नेपाल से भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद भारतीय नागरिकों में भारी खुशी देखी गई. भारतीय महिला मालती थापा का कहना था कि भारत में आने से उन्हें काफी राहत मिली है. अब वह अपने घरों को लौट सकेंगे.