ETV Bharat / state

धारदार हथियार से महिला की हत्या - महराजगंज क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला का शव बरामद होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने हत्याकांड का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:11 AM IST

महराजगंज : जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव में 30 वर्षीया एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर खेत में महिला का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

धारदार हथियार से की गई हत्या

मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला रात में खाना बनाने के बाद शौच के लिए बाहर निकली थी. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. रात में उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो सरसों के खेत में महिला का शव मिला. धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या की गई थी. चेहरे और नाक को भी थाना क्षत-विक्षत कर दिया गया था.

पुलिस ने जल्द खुलासा करने का किया दावा

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही इस हत्या का खुलासा करने की बात कही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंध के कारण महिला की हत्या होने का बात सामने आ रही है. इस मामले में पति समेत कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने जल्द ही महिला की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है.

महराजगंज : जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव में 30 वर्षीया एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर खेत में महिला का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

धारदार हथियार से की गई हत्या

मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला रात में खाना बनाने के बाद शौच के लिए बाहर निकली थी. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. रात में उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो सरसों के खेत में महिला का शव मिला. धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या की गई थी. चेहरे और नाक को भी थाना क्षत-विक्षत कर दिया गया था.

पुलिस ने जल्द खुलासा करने का किया दावा

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही इस हत्या का खुलासा करने की बात कही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंध के कारण महिला की हत्या होने का बात सामने आ रही है. इस मामले में पति समेत कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने जल्द ही महिला की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.