ETV Bharat / state

भाजपा नेता मामले में एसपी का एक्शन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 5 निलंबित - महाराजगंज की खबर

महाराजगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 3:53 PM IST

महराजगंज: महाराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर कर दिया है. फरेंदा की प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्त को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. कोतवाली में तैनात एसएसआई अजीत सिंह को फरेंदा थाने का थानाध्यक्ष बनाया है. यह कार्रवाई भाजपा नेता के एक मामले से जोड़कर देखी जा रही है.

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोंड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव को कोतवाली से हटा दिया गया है.

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाल समेत चौदह पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है. फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. कोतवाली के एसएसआई अजीत प्रताप सिंह को फरेंदा का एसओ बनाया गया है. वहीं, एसपी की इस कार्रवाई को लेकर महकमे में कई चर्चाएं हो रहीं हैं. भाजपा नेता के एक मामले को लेकर भी इस कार्रवाई को जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस मामले के चलते ही कार्रवाई की गई है.

नगर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित : भाजपा नेता राही मासूम राजा के खिलाफ दर्ज केस में कदम-कदम पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरनी शुरू हो गई है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने पहले कोतवाल रवि कुमार राय सुमित 14 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. अब इस मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह ने पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण सामने आने के बाद नगर चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी सुलह करवाने में लगे रहे. घटना की जानकारी ना तो कोतवाली पुलिस को दी गई और ना ही उच्च अधिकारियों को दी गई. एसपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी. चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी आबिद अली, अखिलेश यादव, अखिलेश चौधरी, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह को निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः महाराजगंज में शादी से मुकरने पर प्रेमी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

ये भी पढ़ेंः छठ माता की बेदी तोड़ने पर हंगामा, दूसरे समुदाय के चार भाई गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात

महराजगंज: महाराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर कर दिया है. फरेंदा की प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्त को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. कोतवाली में तैनात एसएसआई अजीत सिंह को फरेंदा थाने का थानाध्यक्ष बनाया है. यह कार्रवाई भाजपा नेता के एक मामले से जोड़कर देखी जा रही है.

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोंड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव को कोतवाली से हटा दिया गया है.

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाल समेत चौदह पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है. फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. कोतवाली के एसएसआई अजीत प्रताप सिंह को फरेंदा का एसओ बनाया गया है. वहीं, एसपी की इस कार्रवाई को लेकर महकमे में कई चर्चाएं हो रहीं हैं. भाजपा नेता के एक मामले को लेकर भी इस कार्रवाई को जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस मामले के चलते ही कार्रवाई की गई है.

नगर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित : भाजपा नेता राही मासूम राजा के खिलाफ दर्ज केस में कदम-कदम पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरनी शुरू हो गई है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने पहले कोतवाल रवि कुमार राय सुमित 14 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. अब इस मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह ने पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण सामने आने के बाद नगर चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी सुलह करवाने में लगे रहे. घटना की जानकारी ना तो कोतवाली पुलिस को दी गई और ना ही उच्च अधिकारियों को दी गई. एसपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी. चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी आबिद अली, अखिलेश यादव, अखिलेश चौधरी, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह को निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः महाराजगंज में शादी से मुकरने पर प्रेमी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

ये भी पढ़ेंः छठ माता की बेदी तोड़ने पर हंगामा, दूसरे समुदाय के चार भाई गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात

Last Updated : Sep 10, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.