लखनऊः देशभर में रंगों के पर्व होली को लेकर धूम मची हुई है. वहीं त्योहार को लेकर मिलावटखोरों के मंसूबे भी काम करने लगे हैं. राजधानी में मिलावटखोरी इस कदर हावी है कि हर दिन मिलावटखोरों का खुलासा हो रहा हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत डीएम अभिषेक प्रकाश से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने मिलावटखोरों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: घाटों पर होली लोक गीत का आयोजन
ऐसे करें जांच
होली पर खोवा खरीद रहे तो उसमें मिलावट की जांच अवश्य करनी चाहिए. इसके लिए एक चम्मच खोवा लेकर उसको पानी में घोले. इसके बाद उसमें आयोडीन की कुछ बूंदें डालें. यदि खोवा और पानी का घोल नीला हो जाता है, तो समझ जाएंगे इसमें मिलावट की गई है.
जिलाधिकारी ने दिया बयान
इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने डीएम अभिषेक प्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा इसके लिए एफएसडीए टीम गठित कर दी गई है, जो पूरे शहर में छापेमारी कर रही है. ऐसे मिलावटखोरों की धरपकड़ करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.