लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 18 दिसंबर को प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लखनऊ में विधानसभा घेराव के लिए आह्वान किया था. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. वे विधानसभा का घेराव करने तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन कांग्रेस मुख्यालय से निकलने के बाद पुलिस से प्रदर्शनकारियों की नोंकझोंक को गई. प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर जांच की. इस दौरान पुतला दहन करते समय कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झुलस गया.
कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत से नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन पाती, इससे पहले ही उन्होंने पुतले में आग लगा दी. इस अफरातफरी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अक्षत सिंह के बाएं पैर में आग लग गई. साथियों ने किसी तरह आग बुझाई. वहीं पुलिस ने किसी तरह से पुतले की आग पर काबू पाया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए निकल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने जबरदस्ती कार्यालय के अंदर धकेल दिया. इसके थोड़ी देर बाद फिर से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गेट के बाहर आए और पुलिस को धक्का देते हुए चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने बैठ गए.
बता दें कि 30 साल के प्रभात पांडेय की सिविल अस्पताल में मौत के बाद यह मामला और गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी हत्या के आरोप लगा रही है, जबकि पुलिस की अलग थ्योरी है. मामले में देर रात एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार सुबह ही कांग्रेस मुख्यालय पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच करने पहुंची. फॉरेंसिक टीम मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस टीम की जांच के बाद कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान पुतल दहन किया गया. तभी कांग्रेस कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आ गए. अक्षत सिंह कांग्रेस यूथ विंग के उपाध्यक्ष हैं. साथी कार्यकर्ताओं ने उनको बचाया.
इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय पर जांच करने पहुंची आईपीएस रवीना त्यागी ने बताया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी. रात में इस मामले के एफआईआर दर्ज हुई है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. प्रदर्शन में जो भी कांग्रेस के नेता शामिल थे, सभी से बारीकी से पूछताछ की जाएगी. इनमें चाहे कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय हों या फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. मौत के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ जरूरी है. इसलिए सभी से पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. उनका कहना है कि फॉरेंसिक टीम अपना काम कर रही है और पुलिस अपनी इंक्वायरी कर रही है. जल्द ही मौत के कारणों की असल वजह स्पष्ट हो जाएगी.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर से प्रभात पांडेय शामिल होने आया था. प्रदर्शन के दौरान चोटिल हो गया. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. प्रभात की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रात में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हमारे कार्यकर्ता की हत्या हुई है. कांग्रेस पार्टी परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. बता दें कि प्रभात पांडेय युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव भी रह चुका था.
वहीं, कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस ने कल लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया. पुलिस की कार्रवाई में नौजवान को चोट लगी. पोस्टमार्टम में कॉज ऑफ डेथ जरूर आएगी, जब रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. पुलिस की कार्रवाई और धक्के के दौरान कार्यकर्ता की तबीयत खराब हुई. इसके लिए पुलिसिया कार्रवाई जिम्मेदार है. बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में उसके पैतृक गांव गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने 10 लाख रुपए दिए हैं. हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. क्योंकि वह साधारण परिवार का इकलौता बच्चा था. उसे जरूर न्याय मिलना चाहिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हम उसे पूरा सहयोग करेंगे.
मेरठ में भी प्रदर्शन: कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं में उबाल है. मेरठ में भी कांग्रेसी गुस्से में हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर उनके खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मौक़े पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा.
प्रभात पांडेय की मौत से सभी कांग्रेसजनों में मायूसी: अविनाश पांडेय
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय के निधन पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकडों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने प्रभात पाण्डेय की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि कल के संघर्ष के दौरान पुलिसिया बर्बरता के चलते हमारे परिवार के सदस्य की मौत हो गई, जिस कारण पूर प्रदेश भर के कांग्रेसजनों में मायूसी है. पाण्डेय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार प्रभात के परिजनों के साथ खड़ा है. प्रभात पाण्डेय को न्याय दिलाने के लिए अपनी लड़ाई निरन्तर जारी रखेगी.
अविनाश पाण्डेय ने पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कल अपने-अपने जनपद मुख्यालयों पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन करेंगे तथा शाम को किसी शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करेंगे. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी युवा कांग्रेस श्रीकृष्णा अल्लावारू, उत्तर प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल बृजलाल खाबरी, विधायक वीरेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश विनीत कम्बोज, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, निवर्तमान प्रदेश महासचिव अनिल यादव, अरशद खुर्शीद, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष विशाल सिंह, मध्य के का0 अध्यक्ष अंकित तिवारी आदि ने प्रभात पाण्डेय को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल युवा कार्यकर्ता की मौत, अजय राय बोले-पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ - CONGRESS PROTEST IN LUCKNOW