ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; अयोध्या आने वाले श्रद्धालु टेंट सिटी में रहेंगे, 30 एकड़ में हो रहा निर्माण - MAHA KUMBH AYODHYA TENT CITY

राम मंदिर में सुगम दर्शन के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं. कई जगहों पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर.

महाकुंभ के लिए तैयार हो रही रामनगरी.
महाकुंभ के लिए तैयार हो रही रामनगरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

अयोध्या : प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले काफी श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कराए जा रहे वार्षिक उत्सव के अलावा मकर संक्रांति पर्व पर भी रामनगरी में लाखों की भीड़ बढ़ेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था नहीं हो सकेगी. इसके लिए 30 एकड़ में टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. यहां श्रद्धालु रह सकेंगे.

संतों के अनुसार अयोध्या के लगभग 70 प्रतिशत महंत और संत महाकुंभ में मौजूद होंगे. ऐसे में अयोध्या में भी बड़े पैमाने पर प्रबंध कर पाना संभव नहीं है. बड़ा भक्तमाल आश्रम के महंत अवधेश दास ने बताया कि ठंड को देखते हुए यात्रियों के रुकने और चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिया है.

पर्यटन विभाग और नगर निगम रैन बसेरे व टेंट सिटी को बसाने का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग भी बड़े स्तर पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाने की तैयारी में है है. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में भी आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिल सके, इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी लेन बढ़ाने जा रहा है.

ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ट्रस्ट स्वागत करेगा. प्रदेश के कृषि मंत्री व अयोध्या प्रभारी सूर्य प्रताप साही ने बताया कि यह प्रधानमंत्री के कार्यकाल का दूसरा जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का पहला महाकुंभ है. इसे खास बनाने की तैयारी है.

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि महाकुंभ की दृष्टिगत सभी तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ में जाने वाले काफी लोग अयोध्या भी आएंगे. इसे लेकर तैयारी का जा रही है. पर्यटन विभाग ने 30 एकड़ में टेंट सिटी बनाने का कार्य शुरू कर दिया. सरयू तट स्थित जमथरा घाट पर बसाई जाने वाली टेंट सिटी में एक साथ 3000 लोग रह सकेंगे.

पर्यटन अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि टॉयलेट पार्किंग और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर 11 जनवरी से 26 फरवरी तक हेल्थ चेकअप कैंप 6 स्थानों पर लगाए जाएंगे. यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक मकर संक्रांति मेला, और 1 फरवरी से 5 फरवरी तक बसंत पंचमी मेला है. इसके लिए 12 चिकित्सा केंद्र चलाए जाएंगे, आकस्मिक सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठाए हैं बाबा महेश गिरी

अयोध्या : प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले काफी श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कराए जा रहे वार्षिक उत्सव के अलावा मकर संक्रांति पर्व पर भी रामनगरी में लाखों की भीड़ बढ़ेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था नहीं हो सकेगी. इसके लिए 30 एकड़ में टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. यहां श्रद्धालु रह सकेंगे.

संतों के अनुसार अयोध्या के लगभग 70 प्रतिशत महंत और संत महाकुंभ में मौजूद होंगे. ऐसे में अयोध्या में भी बड़े पैमाने पर प्रबंध कर पाना संभव नहीं है. बड़ा भक्तमाल आश्रम के महंत अवधेश दास ने बताया कि ठंड को देखते हुए यात्रियों के रुकने और चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिया है.

पर्यटन विभाग और नगर निगम रैन बसेरे व टेंट सिटी को बसाने का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग भी बड़े स्तर पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाने की तैयारी में है है. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में भी आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिल सके, इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी लेन बढ़ाने जा रहा है.

ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ट्रस्ट स्वागत करेगा. प्रदेश के कृषि मंत्री व अयोध्या प्रभारी सूर्य प्रताप साही ने बताया कि यह प्रधानमंत्री के कार्यकाल का दूसरा जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का पहला महाकुंभ है. इसे खास बनाने की तैयारी है.

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि महाकुंभ की दृष्टिगत सभी तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ में जाने वाले काफी लोग अयोध्या भी आएंगे. इसे लेकर तैयारी का जा रही है. पर्यटन विभाग ने 30 एकड़ में टेंट सिटी बनाने का कार्य शुरू कर दिया. सरयू तट स्थित जमथरा घाट पर बसाई जाने वाली टेंट सिटी में एक साथ 3000 लोग रह सकेंगे.

पर्यटन अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि टॉयलेट पार्किंग और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर 11 जनवरी से 26 फरवरी तक हेल्थ चेकअप कैंप 6 स्थानों पर लगाए जाएंगे. यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक मकर संक्रांति मेला, और 1 फरवरी से 5 फरवरी तक बसंत पंचमी मेला है. इसके लिए 12 चिकित्सा केंद्र चलाए जाएंगे, आकस्मिक सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठाए हैं बाबा महेश गिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.