ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में 5 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर खंडहर में मिला शव - SULTANPUR NEWS

सूचना मिलने पर गोसाईंगंज पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सुल्तानपुर : जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत सोनवातारा गांव में मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिला. परिजनों के मुताबिक, मासूम बुधवार दोपहर से लापता था. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


परिजनों के मुताबिक, गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी धर्मेंद्र का पुत्र (5) बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया था. कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहरनुमा मकान में उसका शव मिला.

बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. मासूम का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलने पर गोसाईंगंज पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों के मुताबिक, मासूम कक्षा एक का छात्र था. उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं.



इस मामले में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मासूम के दादा की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि गांव में रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.



यह भी पढ़ें : कबाड़ को बेचने निकला मासूम चार दिन से था लापता, आज झाड़ियो में मिला शव - UNNAO INNOCENT CHILD MURDER

यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed - CHILD MURDER REVEALED

सुल्तानपुर : जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत सोनवातारा गांव में मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिला. परिजनों के मुताबिक, मासूम बुधवार दोपहर से लापता था. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


परिजनों के मुताबिक, गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी धर्मेंद्र का पुत्र (5) बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया था. कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहरनुमा मकान में उसका शव मिला.

बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. मासूम का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलने पर गोसाईंगंज पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों के मुताबिक, मासूम कक्षा एक का छात्र था. उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं.



इस मामले में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मासूम के दादा की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि गांव में रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.



यह भी पढ़ें : कबाड़ को बेचने निकला मासूम चार दिन से था लापता, आज झाड़ियो में मिला शव - UNNAO INNOCENT CHILD MURDER

यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed - CHILD MURDER REVEALED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.