सहारनपुर : शादी से एक दिन पहले होने वाली दुल्हन ने दूल्हे को फोन कर जब अपनी डिमांड और शौक बताए तो हंगामा मच गया. दरअसल, दुल्हन ने दूल्हे से बीयर, स्मैक लेने की इच्छा जताई. यह सुनकर दुल्हा सकपका गया. दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. यहां दूल्हे ने दुल्हन के किन्नर होने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की भी मांग की. बाद में किसी तरह दोनों पक्षों में समझौता हुआ.
बता दें कि सहारनपुर के जनकपुरी इलाके के एक युवक की शादी पंजाब के लुधियाना की रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी. शादी 16 दिसंबर को होनी थी. एक दिन पहले दुल्हन ने अपने होने वाले दूल्हे को फोन किया. बातचीत के दौरान दुल्हन ने अपने शौक बताए और बीयर, स्मैक और मटन खाने की इच्छा जताई. यह सुनते ही दूल्हा हैरान रह गया. पहले तो दूल्हे ने इसे मजाक समझा, लेकिन उसकी होने वाली दुल्हन ने कहा कि उसे ससुराल में ये सभी चीजें चाहिए. इस पर दूल्हे ने अपने परिवारवालों को यह बात बताई और शादी करने से इंकार कर दिया.
इस वाकये से दोनों के परिवार में हड़कंप मच गया. दुल्हन पक्ष के लोग सहारनपुर पहुंच गए. दूल्हे पर शादी के लिए दबाव बनाने लगे. इस पर दूल्हे ने पुलिस बुला ली. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. उनको समझाने की कोशिश की जाती रही. यहां दूल्हे ने साफ कह दिया कि उसे शराब पीने वाली युवती से शादी नहीं करनी. दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. तभी दूल्हे ने एक और हैरान करने वाला खुलासा कर दिया. कहा कि होने वाली दुल्हन किन्नर है. आखिरकार बिचौलिए के माध्यम से दोनों पक्षों में समझौता हो गया. बताया जाता है कि इस शादी को कराने के लिए बिचौलिये ने 85 हजार रुपये की रकम ली थी. अब बिचौलिये ने यह रकम आठ दिन में लौटाने का वादा किया है.