ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, अधिकारियों के साथ की बैठक - ANANDIBEN PATEL REACHED SONBHADRA

डीएम और एसपी ने किया राज्यपाल का स्वागत. एनटीपीसी रिहंद के सभागार में की मीटिंग.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोनभद्र पहुंची
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोनभद्र पहुंची (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. आनंदीबेन पटेल का हेलीकॉप्टर एनटीपीसी रिहंद के परिसर में शाम 4 बजे उतरा, एनटीपीसी रिहंद के परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा भी की. बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने उनकी अगुवाई की. एनटीपीसी रिहंद के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

राज्यपाल ने किया सोनभद्र के विकास की समीक्षा बैठक: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आकांक्षी जिले सोनभद्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाल मृत्यु दर कम करने, आयुष्मान कार्ड और वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने, साथ ही जेंडर इक्वलिटी और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

उन्होंने जिले के 941 आंगनबाड़ी केन्द्रोंपर किट वितरण करने, बच्चों के पोषण और विकास की संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने, औद्योगिक इकाइयों में उन्हें नियोजित करने ,स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए बैठक में दिए. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत बच्चों का नामांकन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया.

समीक्षा बैठक में डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रोहित यादव और अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 19 दिसम्बर को भी जिले में मौजूद रहेंगी और जिले के बभनी ब्लाक में स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बनवासियो को जमीन का पट्टा भी अपने हाथों से उपलब्ध कराएंगी व आश्रम के कार्यो का निरीक्षण करेंगी. दोपहर बाद राज्यपाल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगी.

सेवाकुंज आश्रम में राज्यपाल ने बांटे वनाधिकार के प्रपत्रः सोनभद्र के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ बभनी में महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का आगमन हुआ. इस दौरान अनुसुचित जनजाति एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों का खतौनी/पट्टा वितरण कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यपाल महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण भी किया . राज्यपाल दो घण्टे तक सेवाकुंज आश्रम बभनी में रुकी रही. इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने करमा नृत्य करके उनका परंपरागत स्वागत किया.


यह भी पढ़ें: यूपी में राज्यपाल आनंदी बेन को ही भेज दिया नोटिस; मलिहाबाद तहसील से आया स्पीड पोस्ट, राजभवन ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिए उपाधि और मेडल - Prayagraj State University

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. आनंदीबेन पटेल का हेलीकॉप्टर एनटीपीसी रिहंद के परिसर में शाम 4 बजे उतरा, एनटीपीसी रिहंद के परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा भी की. बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने उनकी अगुवाई की. एनटीपीसी रिहंद के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

राज्यपाल ने किया सोनभद्र के विकास की समीक्षा बैठक: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आकांक्षी जिले सोनभद्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाल मृत्यु दर कम करने, आयुष्मान कार्ड और वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने, साथ ही जेंडर इक्वलिटी और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

उन्होंने जिले के 941 आंगनबाड़ी केन्द्रोंपर किट वितरण करने, बच्चों के पोषण और विकास की संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने, औद्योगिक इकाइयों में उन्हें नियोजित करने ,स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए बैठक में दिए. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत बच्चों का नामांकन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया.

समीक्षा बैठक में डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रोहित यादव और अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 19 दिसम्बर को भी जिले में मौजूद रहेंगी और जिले के बभनी ब्लाक में स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बनवासियो को जमीन का पट्टा भी अपने हाथों से उपलब्ध कराएंगी व आश्रम के कार्यो का निरीक्षण करेंगी. दोपहर बाद राज्यपाल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगी.

सेवाकुंज आश्रम में राज्यपाल ने बांटे वनाधिकार के प्रपत्रः सोनभद्र के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ बभनी में महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का आगमन हुआ. इस दौरान अनुसुचित जनजाति एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों का खतौनी/पट्टा वितरण कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यपाल महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण भी किया . राज्यपाल दो घण्टे तक सेवाकुंज आश्रम बभनी में रुकी रही. इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने करमा नृत्य करके उनका परंपरागत स्वागत किया.


यह भी पढ़ें: यूपी में राज्यपाल आनंदी बेन को ही भेज दिया नोटिस; मलिहाबाद तहसील से आया स्पीड पोस्ट, राजभवन ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिए उपाधि और मेडल - Prayagraj State University

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.