लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला चौकी के पास नदी में बीते 27 फरवरी को मिले व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक सहादतगंज निवासी जरदोजी का कारीगर था. मृतक के परिजनों का कहना है कि कर्ज से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है. घटना से पहले उसने बेटे के मोबाइल पर मैसेज किया था.
कर्ज से परेशान होकर की थी आत्महत्या
मंगलवार को सहादतगंज के घटा बेग गढ़ैया निवासी रिजवान ने मृतक की पहचान अपने पिता अंजुम हुसैन के रूप में की है. रिजवान ने बताया कि अंजुम जरदोजी का काम करते थे. उन पर करीब 10 लाख का लोन हो गया था. जिसे वो चुकता कर पाने में असमर्थ थे. जिसके चलते 27 फरवरी को वो बिना बताए घर से कहीं चले गए थे. कुछ देर बाद उन्होंने बेटे के मोबाइल पर एक मैसेज किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कर्ज से परेशान होकर वो घैला पुल से नदी में कूदने जा रहे हैं. उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. जिसके बाद उनकी तलाश करने के बाद सहादतगंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी.