ETV Bharat / state

NEET 2021: लखनऊ के जाहिद खान को मिली 180वीं रैंक - neet exam result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को NEET 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ में जाहिद खान को 180वीं रैंक मिली है. NEET 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था. नीट परीक्षा की आंसर की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी.

नीट में मिली सफलता
नीट में मिली सफलता
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:11 AM IST

लखनऊ: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को NEET 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ के जाहिद खान को 180वीं रैंक मिली है. NEET 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था. नीट परीक्षा की आंसर की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) 2021 में करीब 16 लाख कैंडिडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नीट 2021 के लिए देश भर में 3800 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे. इसमें 95 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेंट्स शामिल हुए थे. Skd academy के एक्सपर्ट मनीष सिंह ने बताया कि एनटीए ने नीट के नतीजे व्यक्तिगत रूप से कैंडिडेंट्स को भेजकर चौंका दिया है. एनटीए ने रिजल्ट की घोषणा करने की बजाए हफ्तों से इंतजार कर रहे कैंडिडेंट्स के ई. मेल पर डायरेक्ट दिया है. एनटीए कैंडिडेंट्स के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिग रूप से भेजी है.

नीट परीक्षा में लखनऊ के जाहिद खान को 180वीं रैंक मिली है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से कुछ महीने पहले तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में पढ़ाई करता था, जिससे एग्जाम के दौरान एकाग्रता बनाने में मदद मिले. जाहिद बताते हैं, ' मैनें तैयारी के दौरान पूरी तरह से सोशल मीडिया से दूरी बनाई. पढ़ाई के दौरान अगर मुझे कोई प्रॉब्लम होती तो अशफाक सर और शहनवाज सर आधी रात में भी मेरी मदद करते थे.

अखिल भारतीय स्तर पर 207वीं रैंक पाने वाले मोहम्मद अजान खान कहते हैं, मैंने पढ़ाई को लेकर कोई खास प्लानिंग नहीं की थी. बस जो पढ़ता था उसे पूरा फोकस होकर पढ़ता था. मेरा अभी फोकस केवल एमबीबीएस पूरा करना है. पढ़ाई के दौरान ही तय करूंगा की आगे स्पेशलाइजेशन किस में करना है.

जयप्रीत सिंह (एआईआर 2673) कहते हैं कि वह 4 से 5 घंटेे रोजाना सेल्फ स्टडी करते थे. फिजिक्स उनका पसंदीदा विषय है. वह सवालों को हल करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीचर्स से मदद लेते. जयप्रीत कहते हैं, अगर किसी सब्जेक्ट का कांसेप्ट क्लियर है तो उसे पढ़ने में मजा आता है. एनसीईआरटी की बुक्स से तैयारी काफी अहम है. केमिस्ट्री, बायोलाजी के प्रश्न इसी बुक्स से आए थे.

लखनऊ: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को NEET 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ के जाहिद खान को 180वीं रैंक मिली है. NEET 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था. नीट परीक्षा की आंसर की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) 2021 में करीब 16 लाख कैंडिडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नीट 2021 के लिए देश भर में 3800 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे. इसमें 95 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेंट्स शामिल हुए थे. Skd academy के एक्सपर्ट मनीष सिंह ने बताया कि एनटीए ने नीट के नतीजे व्यक्तिगत रूप से कैंडिडेंट्स को भेजकर चौंका दिया है. एनटीए ने रिजल्ट की घोषणा करने की बजाए हफ्तों से इंतजार कर रहे कैंडिडेंट्स के ई. मेल पर डायरेक्ट दिया है. एनटीए कैंडिडेंट्स के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिग रूप से भेजी है.

नीट परीक्षा में लखनऊ के जाहिद खान को 180वीं रैंक मिली है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से कुछ महीने पहले तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में पढ़ाई करता था, जिससे एग्जाम के दौरान एकाग्रता बनाने में मदद मिले. जाहिद बताते हैं, ' मैनें तैयारी के दौरान पूरी तरह से सोशल मीडिया से दूरी बनाई. पढ़ाई के दौरान अगर मुझे कोई प्रॉब्लम होती तो अशफाक सर और शहनवाज सर आधी रात में भी मेरी मदद करते थे.

अखिल भारतीय स्तर पर 207वीं रैंक पाने वाले मोहम्मद अजान खान कहते हैं, मैंने पढ़ाई को लेकर कोई खास प्लानिंग नहीं की थी. बस जो पढ़ता था उसे पूरा फोकस होकर पढ़ता था. मेरा अभी फोकस केवल एमबीबीएस पूरा करना है. पढ़ाई के दौरान ही तय करूंगा की आगे स्पेशलाइजेशन किस में करना है.

जयप्रीत सिंह (एआईआर 2673) कहते हैं कि वह 4 से 5 घंटेे रोजाना सेल्फ स्टडी करते थे. फिजिक्स उनका पसंदीदा विषय है. वह सवालों को हल करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीचर्स से मदद लेते. जयप्रीत कहते हैं, अगर किसी सब्जेक्ट का कांसेप्ट क्लियर है तो उसे पढ़ने में मजा आता है. एनसीईआरटी की बुक्स से तैयारी काफी अहम है. केमिस्ट्री, बायोलाजी के प्रश्न इसी बुक्स से आए थे.

इसे भी पढ़ें-MHCET परीक्षा में लखनऊ के वेदांत को मिला देश में दसवां स्थान, जानिए क्या है उनकी सफलता का मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.