ETV Bharat / state

होटल रिसेप्शनिस्ट पर जानलेवा हमला, दबंगों ने पहली मंजिल से फेंकने का किया प्रयास, केस दर्ज - रॉयल इन होटल

आशियाना थाना (Ashiana Police Station Lucknow) क्षेत्र में स्थित रॉयल इन होटल (Royal Inn Hotel) में 6 जनवरी को रिसेप्शनिस्ट से मारपीट के मामले में मुकदमा सोमवार को दर्ज किया. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों ने उसे पहली मंजिल से फेंकने का प्रयास किया और अन्य होटलकर्मियों के आने पर भाग गए थे. आशियाना थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

म
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:27 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रॉयल इन होटल में दबंगों ने रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर सिर फोड़ दिया. बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपियों ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया. जान बचाने के लिए रिसेप्शनिस्ट रेलिंग पकड़ कर लटका रहा. मदद के लिए शोर मचाने पर होटलकर्मी दौड़ पड़े. जिन्हें धक्का देकर आरोपी युवती और उसके साथी युवक मौके से फरार हो गए. इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वारदात छह जनवरी को हुई थी. सोमवार को मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सीतापुर धरौली निवासी रजनेश वाल्मीकि आशियाना के रॉयल इन होटल में रिसेप्शनिस्ट है. सोमवार शाम की शिफ्ट में वह ड्यूटी पर था. रजनेश के मुताबिक छह जनवरी को होटल पहुंचने के बाद कृष्णानगर देवपुर रोड निवासी आशुतोष कुमार ने कमरा बुक कराया. उसके साथ एक युवती भी थी. जिसने अपनी पहचान पीजीआई निवासी के तौर पर बताई. आईडी लेने के बाद उन्हें कमरा नम्बर 101 बुक किया गया. आशुतोष ने मैनेजर तरुन को बताया था कि वह चार घंटे में चेक आउट कर जाएगा. रजनेश के अनुसार समय पर चेक आउट नहीं होने पर वह कमरे पर गया था. दरवाजा खटखटाने पर युवती ने कुछ देर में रूम छोड़ने की बात कही. जिसके बाद रजनेश वापस लौट आया.


रजनेश के मुताबिक रात में दूसरे गेस्ट को वह तीसरे तल पर बना कमरा दिखाने गया था. जहां से वापस लौटते वक्त पहली मंजिल पर उसे दो अनजान युवक नजर आए. रजनेश ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और बिना इंट्री किए होटल में आने पर एतराज जताया. इस बात पर युवक उग्र हो गए. इस बीच कमरा नम्बर 101 में मौजूद आशुतोष और युवती भी बाहर आ गए. इन्हीं लोगों ने दोनों युवकों को बुलाया था. रजनेश ने नियमों का हवाला देते हुए बाहरी व्यक्ति को कमरे में बुलाने पर एतराज जताया. जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. पीड़ित रजनेश के अनुसार आशुतोष और उसके साथियों ने उग्र होकर बेल्ट निकाल ली और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान नुकीले हथियार से सिर पर वार किया गया. इसके बाद आरोपी रजनेश को आरोपी घसीट कर रेलिंग की तरफ ले गए. जहां से नीचे धकेलने लगे. शोेर मचाने पर अन्य होटलकर्मियों को आता देख आरोपी उन्हें धक्का देकर फरार हो गए. इसके बाद सहयोगी होटलकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से इलाज कराने के बाद रजनेश ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा व सपा के बीच ट्विटर वार, कांग्रेस ने शुरू की प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम की ट्रेनिंग

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रॉयल इन होटल में दबंगों ने रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर सिर फोड़ दिया. बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपियों ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया. जान बचाने के लिए रिसेप्शनिस्ट रेलिंग पकड़ कर लटका रहा. मदद के लिए शोर मचाने पर होटलकर्मी दौड़ पड़े. जिन्हें धक्का देकर आरोपी युवती और उसके साथी युवक मौके से फरार हो गए. इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वारदात छह जनवरी को हुई थी. सोमवार को मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सीतापुर धरौली निवासी रजनेश वाल्मीकि आशियाना के रॉयल इन होटल में रिसेप्शनिस्ट है. सोमवार शाम की शिफ्ट में वह ड्यूटी पर था. रजनेश के मुताबिक छह जनवरी को होटल पहुंचने के बाद कृष्णानगर देवपुर रोड निवासी आशुतोष कुमार ने कमरा बुक कराया. उसके साथ एक युवती भी थी. जिसने अपनी पहचान पीजीआई निवासी के तौर पर बताई. आईडी लेने के बाद उन्हें कमरा नम्बर 101 बुक किया गया. आशुतोष ने मैनेजर तरुन को बताया था कि वह चार घंटे में चेक आउट कर जाएगा. रजनेश के अनुसार समय पर चेक आउट नहीं होने पर वह कमरे पर गया था. दरवाजा खटखटाने पर युवती ने कुछ देर में रूम छोड़ने की बात कही. जिसके बाद रजनेश वापस लौट आया.


रजनेश के मुताबिक रात में दूसरे गेस्ट को वह तीसरे तल पर बना कमरा दिखाने गया था. जहां से वापस लौटते वक्त पहली मंजिल पर उसे दो अनजान युवक नजर आए. रजनेश ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और बिना इंट्री किए होटल में आने पर एतराज जताया. इस बात पर युवक उग्र हो गए. इस बीच कमरा नम्बर 101 में मौजूद आशुतोष और युवती भी बाहर आ गए. इन्हीं लोगों ने दोनों युवकों को बुलाया था. रजनेश ने नियमों का हवाला देते हुए बाहरी व्यक्ति को कमरे में बुलाने पर एतराज जताया. जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. पीड़ित रजनेश के अनुसार आशुतोष और उसके साथियों ने उग्र होकर बेल्ट निकाल ली और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान नुकीले हथियार से सिर पर वार किया गया. इसके बाद आरोपी रजनेश को आरोपी घसीट कर रेलिंग की तरफ ले गए. जहां से नीचे धकेलने लगे. शोेर मचाने पर अन्य होटलकर्मियों को आता देख आरोपी उन्हें धक्का देकर फरार हो गए. इसके बाद सहयोगी होटलकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से इलाज कराने के बाद रजनेश ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा व सपा के बीच ट्विटर वार, कांग्रेस ने शुरू की प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम की ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.