लखनऊः जिले के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र खुरदही में दवा लेने युवक की पुलिस द्वारा पिटाई का वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ने दोनों पैरों के बीच में युवक को दबा रखा है. साथ ही उसका हाथ ऐंठ रखा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी साउथ ने उपनिरीक्षक कर एसीपी को जांच के आदेश दिए हैं.
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि युवक लॉकडाउन के दौरान घर से दवा लेने के लिए निकला था. खुरदही बाजार में उप निरीक्षक संजय शुक्ला वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी युवक को रोक लिया गया.
इसे भी पढ़ें- चालान काटने पर युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीना
बताया जा रहा है कि युवक बगैर हेलमेट के घर के पास में मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए निकला था. उपनिरीक्षक संजय शुक्ला के युवक को रोकते ही युवक ने जेब से मोबाइल निकाला. तभी उपनिरीक्षक ने समझा कि युवक वीडियो बना रहा है, जिसको लेकर उपनिरीक्षक ने युवक को पीटना शुरू कर दिया. उपनिरीक्षक का आरोप है कि युवक ने पुलिस कर्मियों को गाली दी थी. वहीं युवक वीडियो में रो-रोकर इस बात से इनकार कर रहा है.
मामला सांसद कौशल किशोर तक पहुंचा. सांसद कौशल किशोर ने इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी शिकायत की. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार ने इस मामले को डीसीपी ने संज्ञान में लाते हुए उपनिरीक्षक संजय शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही इसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है.