लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों ने युवक आशीष की शराब पिलाने के बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना गौतम पाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आशीष के भाई सचिन ने बताया कि आशीष और उसके दोस्त दीनानाथ के बीच 2000 रुपए की सोने की नथ को लेकर बातचीत हो रही थी. हो सकता है इसी लेनदेन को लेकर आशीष की हत्या की गई हो.
यह है पूरा मामला
मृतक के भाई ने बताया कि रात में आशीष की पत्नी ने बताया कि वह अभी घर नहीं आया है. काफी देर तक इंतजार किया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब तलाश की तो पता चला की आशीष घर के पास ही दीनानाथ के कमरे पर कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था. जिसके बाद दीनानाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि कमरे के पास ही उन्होंने आशीष की चाकू से हत्या कर दी थी. उसने बताया कि इस वारदात में दयानंद और पंकज भी शामिल थे.
वहीं एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि हत्या के मामले में दीनानाथ को आरोपी बनाते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घर वालों को अगर किसी और पर शक है, तो जांच में उनका नाम भी शामिल किया जाएगा.