लखनऊ : राजधानी के माल के ग्राम पंचायत पतौना में बीती रात एक ही परिवार के दो लोग आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. इसी दौरान धर्मवीर नाम के युवक ने पारस के ऊपर चाकुओं से हलमा कर दिया, जिससे मौके पर ही पारस नाम के युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज अरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है.
युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
होली के त्योहार की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं. दरअसल, ग्राम पतौना में बीती रात कोटेदार मूलचंद और पन्नालाल के घर वालों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें मूलचंद का बेटा धर्मवीर ने पारस के ऊपर लगातार चाकू से हमला कर दिया, इससे पारस की मौके पर ही मौत हो गई.
'पारिवारिक रंजिश के चलते हुई हत्या'
थाना प्रभारी माल रामसिंह ने जानकारी दी की पन्नालाल और मूलचंद दोनों एक ही परिवार के हैं. पहले इन लोगों में काफी मेल था मगर पिछले कुछ समय से दोनों घरों में किसी बात को लेकर नहीं बन रही थी. कल रात किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले. गुस्साए मूलचंद ने पारस के ऊपर चाकू से 4 बार हमला कर दिया. पिता धर्मवीर ने पारस के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे पारस की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'जल्द होंगे आरोपी सलाखों के पीछे'
माल थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि कल हुए खूनी संघर्ष में पारस की मौत हो गई. मृतक पारस के घर वालों ने मूलचन्द और उसके पिता धर्मवीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.