लखनऊ : राजधानी के सहादतगंज का रहने वाला फैजान संदिग्ध हालत में लापता हो गया. फैजान सोमवार को घर से किसी काम के लिए निकला था, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने मंगलवार को फैजान के लापता होने की शिकायत थाने पर दी, जिसके बाद से पुलिस लापात फैजान की तलाशी में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, कई घायल
थाने पर दर्ज की गई शिकायत
फैजान के मामा फुरकान ने बताया कि सोमवार को फैजान घर से किसी काम के लिए गया था, तब से वापस नहीं लौटा है. काफी ढूंढने के बाद भी फैजान का कोई पता नहीं चला. उधर, फैजान के लापता होने के बाद से उसकी मां रेहाना और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामा फुरकान ने बताया कि फैजान जन्म से ही गूंगा है.
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर फैजान की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. थाने से फैजान की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. आस-पास के थानों में लगातार संपर्क किया जा रहा है. फैजान की तलाश की जा रही है.