लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक को उसी गांव के एक व्यक्ति ने सिर पर धारदार हथियार से सिर पर कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया. हमलावर उसे मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गया. घायल युवक को उसके रिश्तेदार पहले इटौंजा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में यह घटना दिन में करीब ढाई बजे के आसपास की है. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बरा खेमपुर निवासी सोनू कुमार ग्राम शिवपुरी में अपने बहनोई राम सागर के यहां रहता है. वह गांव में ही शटरिंग का काम भी करता है. दो दिन से कहीं काम पर नहीं गया था.
दोपहर को अपने बहनोई के घर से कुछ दूरी पर जगदीश के दरवाजे पर सो रहा था. वहां गांव के कुछ बच्चे भी खेल रहे थे. इसी दौरान शिवपुरी गांव के बीडीसी अरविंद रावत का भाई अशोक रावत नशे में धुत होकर वहां पहुंचा. चारपाई पर सो रहे सोनू के सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.
धारदार हथियार से वार करते देख वहां खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर अशोक मौके से भाग निकला. गंभीर रूप से घायल सोनू को लेकर उसके रिश्तेदार इटौंजा सीएससी पहुंचे. हालत गंभीर होने पर सीएससी से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में सोनू को मृत घोषित कर दिया गया.
घायल युवक की बहन पूनम ने बताया उसका भाई 2 दिन से कोई काम न होने पर घर पर ही रुक रहा था. उसने उसे हमेशा दूसरे के दरवाजे पर जाने से मना किया. इस घटना के पीछे एक लड़की से प्रेम प्रसंग को वजह माना जा रहा है. बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है. अभी घर वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.