अमरोहा/उन्नाव: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज मतदान हुआ. आज हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. जहां उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए मतदान में इसी वर्ष 18 वर्ष के हुए मतदाता गजब उत्साह के साथ वोटिंग करने आए. वहीं अमरोहा की नवगांव सादत विधानसभा सीट पर 61.50% मतदान हुआ. जहां युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी पहुंचे बूथों पर
जनपद अमरोहा की नवगांव सादत विधानसभा सीट पर चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में विकलांग व्यक्ति भी व्हीलचेयर के जरिए मतदान केंद्र पर उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे.
नौगावां विधानसभा मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर के जरिए वोट डालने आए बुजुर्ग ने कहा कि हम हर चुनाव में ऐसे ही वोट डालते हैं. तो इस बार कैसे छोड़ देते. मतदान से बड़ा कोई काम नहीं, क्योंकि इसका सीधा नाता देश और राष्ट्र से है. मतदान हमारा हक है. इसे कैसे जाने देते.
उन्नाव में पहली बार मतदान करने पर जाहिर किया हर्ष
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उप चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा. छोटे से लेकर बड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना मतदान किया. खासकर उन लोगों में भारी उत्साह दिखा जो इसी साल 18 वर्ष के हुए हैं. इन लोगों ने पहली बार अपना मतदान करने पर हर्ष जाहिर किया. इन लोगों ने बताया कि हम पहली बार अपना वोट डालने आए हैं. हमको बहुत अच्छा लग रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि हमारा विधायक अच्छा होना चाहिए. जो देश हित में काम करे. वोट डालने आए युवाओं ने कहा कि बांगरमऊ विधानसभा के लिए एक पढ़ा-लिखा विधायक होना चाहिए.