लखनऊ: स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राजधानी में 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसका उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा. वहीं अन्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किए जाएंगे. इसके उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं.
पहली बार राजधानी लखनऊ में आयोजित होगा युवा महोत्सव
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि लखनऊ इस बार युवा महोत्सव की मेजबानी कर रहा है. यह पहला मौका है जब राजधानी लखनऊ में यह कार्यक्रम हो रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन के आलाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- CAA PROTEST: मायावती बोलीं- बिना जांच निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई बैठक
तैयारियों को परखने के लिए कमिश्नर मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
सोशल मीडिया का लिया जाएगा सहारा
मुकेश मेश्राम ने बताया कि युवा महोत्सव में आयोजित खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया तथा वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा. इसमें हिस्सेदारी के लिए देश भर के करीब 8000 प्रतिभागी शिरकत करेंगे.
सांस्कृतिक कार्य के स्थल का हुआ चयन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बैठक में फैसला लिया गया कि जीपीओ चौराहा, 1090 चौराहा और रूमी गेट के करीब सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी फरियाद
प्रतिभागियों के लिए होगी उचित व्यवस्था
युवा महोत्सव में देश भर से करीब 8000 प्रतिभागी शिरकत करने आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को नामित कर दिया गया है. वहीं पंजीकरण, आवास, परिवहन, प्रोटोकॉल, सांस्कृतिक संध्या, चिकित्सा, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र आदि उप समिति से जुड़े अधिकारियों को 10 तारीख तक अपनी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.