लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित महिंगवांं पुलिस चौकी में उस समय हादसा हो गया जब तेज आंधी-तूफान आने से पेड़ गिर पड़े और गिरे हुए पेड़ से युवक की मोटरसाइकिल टकरा गई. युवक गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बेहोश हो गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
बताया जा रहा है गांव भरीगहना निवासी धीरज शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से रात को घर वापस लौट रहे थे तभी सड़क पर गिरे पेड़ को देखकर मोटरसाइकिल को बचाकर निकाल रहे थे, लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई जिसमें धीरज शर्मा बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो धीरज शर्मा दम तोड़ चुके थे. बताया जा रहा है युवक के सिर में गहरी चोट आई थी.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483
वहीं विधायक अविनाश त्रिवेदी के प्रतिनिधि अनुराग सिंह ने बताया कि सड़क पर गिरे पेंड़ों को अभी तक नहीं हटाया गया है. साथ ही वन रेंजर आर भट्ट से शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी पेंड़ नहीं हटाये गये हैं.