लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान प्रशांत पांडे नाम के एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान आरोप है कि हजरतगंज थाने में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने प्रशांत पांडे को चांटा भी मारा. वहीं डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम का कहना है कि हजरतगंज चौराहे पर युवक-युवती व पुलिस के बीच में अभद्रता के संदर्भ में वीडियो सामने आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि युवक-युवती से चेकिंग के दौरान कागज दिखाने के लिए कहा गया था लेकिन कागज न दिखा पाने के बाद गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की गई. इसके बाद युवक-युवती ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशांत पांडे के साथ मौजूद युवती ने पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की.
लखनऊ: पहिए को नहीं मिली रफ्तार, रिक्शा चालक घूम रहे लाचार
वहीं वीडियो में पुलिस कर्मचारी व युवक-युवती के विवाद को देखा जा सकता है. कार्रवाई करते हुए पुलिस स्कूटी को थाने लेकर आ गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.