लखनऊ : आम आदमी पार्टी गुरुवार को राजधानी में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी. गांधी भवन में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा जुटेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी इसमें शामिल होंगे. यह जानकारी आम आदमी पार्टी यूथ विंंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने दी.
फैसल वारसी ने बताया कि युवा संवाद में युवाओं के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. योगी सरकार के पूरे कार्यकाल में युवाओं को नौकरियों के लिए तरसना पड़ा है. रोजगार मांगने पर सूबे के युवाओं को लाठियां मिली हैं. युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह बेरोजगारी, शिक्षा आदि मुुुद्दों पर साथियों के साथ चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो
युवाओं की समस्याओं बेरोजगारी शिक्षा हाथी को लेकर मुखर आम आदमी पार्टी पहली बार राजधानी में प्रदेशभर से युवाओं को एकत्र करने जा रही है. युवा संवाद कार्यक्रम में न केवल पार्टी की युवा ताकत दिखेगी बल्कि आम आदमी पार्टी के सियासी भविष्य के लिए भी यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पार्टी ऐसे समय पर यह आयोजन करने जा रही है जब पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान पूरे शबाब पर है. समझा जाता है कि पार्टी के यूपी जोड़ो अभियान में भी यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह युवाओं के मुद्दों को रेखांकित कर सूबे के विकास के लिए युवाओं के महत्व पर चर्चा करेंगे. युवाओं के लिए पार्टी की रीतिनीति पर भी वह अपने विचार पेश करेंगे. यह भी योजना बनाई जाएगी कि किस तरह से युवा शक्ति को संगठित करके प्रदेश को युवा विरोधी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलानी है.