लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में बंगला बाजार नहर के पास बुधवार सुबह 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला युवक पास का ही रहने वाला था. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मृतक आकाश मूल रूप से कैंट थाना क्षेत्र के सदर का रहने वाला था. पिछले काफी समय से अपनी बुआ के यहां बंगला बाजार भदरुक में रहता था और निजी कोचिंग में कार्यरत था. मृतक के परिवार की मानें तो मृतक कल शाम घर से निकला था, लेकिन रात भर घर नहीं पहुंचा.
बुधवार सुबह जब नहर के पास लोग शौच करने निकले तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. आशियाना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.