ETV Bharat / state

लखनऊ: नदी के किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है. युवक 16 जुलाई से गायब था. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

dead body found on bank of river in lucknow
लखनऊ में नदी के किनारे मिला युवक का मिला शव.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:04 PM IST

लखनऊ: महर्षि यूनिवर्सिटी के पास चाट का ठेला लगाने वाला 23 वर्षीय युवक शुभम 16 जुलाई को गायब हो गया था. परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना मड़ियांव पुलिस को लिखित रूप में दी, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं दूसरी ओर 17 जुलाई को घैला नदी के किनारे ठाकुरगंज पुलिस को एक अज्ञात युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शुभम के रूप में हुई.

मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नदी में डूबना बताया गया. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि शुभम ने खुदकुशी नहीं की है, उसकी हत्या की गई है. इस बात को लेकर थाना मड़ियांव में परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि हमारे बेटे की हत्या हुई है. उसके शरीर पर फोटो के हिसाब से चोट के निशान हैं.

इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह से मिली जानकारी में बताया गया कि बसंत बिहार कॉलोनी के रहने वाले शुभम के लापता होने की सूचना 16 जुलाई को दी गई थी और 17 जुलाई को ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नदी के किनारे एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. शिनाख्त न होने की वजह से बॉडी का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 कर्मचारी निलंबित

इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नदी में डूबना आया है. परिजनों का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत को लेकर हम मृतक युवक की कॉल डिटेल्स निकाल रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनको मानते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी परिजनों को समझा बुझाकर थाने से भेज दिया गया है.

लखनऊ: महर्षि यूनिवर्सिटी के पास चाट का ठेला लगाने वाला 23 वर्षीय युवक शुभम 16 जुलाई को गायब हो गया था. परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना मड़ियांव पुलिस को लिखित रूप में दी, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं दूसरी ओर 17 जुलाई को घैला नदी के किनारे ठाकुरगंज पुलिस को एक अज्ञात युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शुभम के रूप में हुई.

मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नदी में डूबना बताया गया. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि शुभम ने खुदकुशी नहीं की है, उसकी हत्या की गई है. इस बात को लेकर थाना मड़ियांव में परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि हमारे बेटे की हत्या हुई है. उसके शरीर पर फोटो के हिसाब से चोट के निशान हैं.

इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह से मिली जानकारी में बताया गया कि बसंत बिहार कॉलोनी के रहने वाले शुभम के लापता होने की सूचना 16 जुलाई को दी गई थी और 17 जुलाई को ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नदी के किनारे एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. शिनाख्त न होने की वजह से बॉडी का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 कर्मचारी निलंबित

इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नदी में डूबना आया है. परिजनों का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत को लेकर हम मृतक युवक की कॉल डिटेल्स निकाल रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनको मानते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी परिजनों को समझा बुझाकर थाने से भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.