लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित लोहिया हॉस्पिटल में उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक तीमारदार ने हॉस्पिटल के 2 वार्ड बॉय व एक सुरक्षाकर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डॉक्टर से कहासुनी होने पर तीमरदार ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा निवासी आकाश वर्मा के पिता माता प्रसाद का लोहिया हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान लापरवाही को लेकर लगातार तीमारदार डॉक्टर के चक्कर काट रहा था. इस पर मंगलवार को डॉक्टर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने हॉस्पिटल में इस्तेमाल होने वाले चाकू से वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया. इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस कंट्रोल रूम पर इस घटना की जानकारी दी गई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विभूति खंड थाना के अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी आकाश वर्मा के पिता माता प्रसाद का इलाज लोहिया हॉस्पिटल में कैंसर का चल रहा है. इलाज में लापरवाही के कारण उसकी डॉक्टर से कहासुनी हुई. कहासुनी के दौरान बीच-बचाव में आए वार्ड बॉय सचिन यादव और जयप्रकाश त्रिपाठी व सुरक्षाकर्मी सनातन कुमार चाकू लगने से घायल हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हॉस्पिटल के वार्ड बॉय जयप्रकाश त्रिपाठी की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. जिसमें पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.