ETV Bharat / state

लखनऊ: दबंगों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, फेंके हथगोले - बीकेटी में युवक को मारी गोली

राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक को दबंगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावरों ने हथगोले भी फेंके, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

youth shot in lucknow
बीकेटी में दबंगों ने युवक को मारी गोली.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड स्थित एक ढाबे पर दिन दहाड़े दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद कई हथगोले फेंके गए, जिससे धमाकों की दहशत से वहां काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर छिप गए. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर बीकेटी के सीओ डॉ. हृदयेश कठेरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

youth shot in lucknow
बीकेटी थाना.

घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के पीछे एक आवासीय प्लानिंग में अवैध कब्जेदारी की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

बीकेटी थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि राजापुर इंदौराबाग निवासी सुधाकर सिंह सीतापुर रोड ग्राम दिगोई के निकट मनोज सिंह के ढाबे पर घटना से कुछ देर पहले आए थे. तीन-चार लोगों से बैठकर बात कर रहे थे. ढाबे के कर्मचारियों ने बताया कि इसी दौरान एक काली और एक सफेद कार से सात-आठ लोग उतरे और उसी में से किसी ने सुधाकर पर फायर कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने हथगोले भी फेंके. इसके बाद सभी फरार हो गए. कर्मचारियों के मुताबिक, हमलावर मुंह बांधे हुए थे. ढाबा मालिक मनोज सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

बीकेटी के थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. गोली मारने वालों का पता किया जा रहा है. हालांकि क्षेत्र में चर्चा है कि इसी थाना क्षेत्र में साइन सिटी की प्लानिंग में अवैध कब्जेदारी को लेकर दो-तीन गुटों में पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच कर रही है.

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड स्थित एक ढाबे पर दिन दहाड़े दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद कई हथगोले फेंके गए, जिससे धमाकों की दहशत से वहां काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर छिप गए. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर बीकेटी के सीओ डॉ. हृदयेश कठेरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

youth shot in lucknow
बीकेटी थाना.

घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के पीछे एक आवासीय प्लानिंग में अवैध कब्जेदारी की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

बीकेटी थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि राजापुर इंदौराबाग निवासी सुधाकर सिंह सीतापुर रोड ग्राम दिगोई के निकट मनोज सिंह के ढाबे पर घटना से कुछ देर पहले आए थे. तीन-चार लोगों से बैठकर बात कर रहे थे. ढाबे के कर्मचारियों ने बताया कि इसी दौरान एक काली और एक सफेद कार से सात-आठ लोग उतरे और उसी में से किसी ने सुधाकर पर फायर कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने हथगोले भी फेंके. इसके बाद सभी फरार हो गए. कर्मचारियों के मुताबिक, हमलावर मुंह बांधे हुए थे. ढाबा मालिक मनोज सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

बीकेटी के थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. गोली मारने वालों का पता किया जा रहा है. हालांकि क्षेत्र में चर्चा है कि इसी थाना क्षेत्र में साइन सिटी की प्लानिंग में अवैध कब्जेदारी को लेकर दो-तीन गुटों में पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.