ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी अध्यक्ष को बदलने की तैयारी, अगले दो दिन में घोषित किये जाएंगे 70 जिलाध्यक्ष - UP BJP PRESIDENT

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद यूपी में बीजेपी अध्यक्ष फरवरी के अंत में चुन लिया जायेगा.

ETV Bharat
यूपी में जल्द बदलेगा बीजेपी अध्यक्ष (pic credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 4:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 4:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद चुन लिया जाएगा. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को आयोजित किए जाने की संभावना है. इसके अगले दिन उत्तर प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराएंगे और उसके अगले ही दिन बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

दूसरी ओर 98 में से 70 जिला अध्यक्ष की घोषणा अगले दो दिन में हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. कुछ नए मंत्री बनेंगे और पुराने मंत्रियों का पत्ता काट दिया जाएगा. लंबे समय से खाली लोक निर्माण विभाग को भी कैबिनेट मंत्री मिलने की उम्मीद की जा रही है. अब तक लोक निर्माण विभाग खुद मुख्यमंत्री ही देख रहे हैं. राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावड़े ने लखनऊ में 2 दिन के अपने प्रवास में इस संबंध में पूरी रूपरेखा तैयार की है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी मंत्रिमंडल में होगें शामिल: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव होने के बाद, वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले भी भूपेंद्र सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ही थे. इसके अलावा कुछ अन्य मंत्रियों के कैबिनेट में आने की संभावना व्यक्ति की जा रही है.


इसे भी पढ़ें - बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार, ये आंकड़ों में भी बोलते झूठ, 75 दिन का किया जाए कुंभ मेला - AKHILESH YADAVS PRESS CONFERENCE


उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं. यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं. इन पदों पर आगामी चुनावों के मद्देनजर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखते हुए मंत्री नियुक्त किए जाने हैं.

राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ में थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है. ऐसे में संगठन और सरकार के बदलाव स्पष्ट देखे जा रहे हैं. तावड़े ने सभी नेताओं से अलग-अलग बातचीत में यूपी में 2027 की तैयारी के मद्देनजर भी बात की. किन समाजों को मंत्रिमंडल में जगह देने से फायदा होगा? इस पर विचार किया गया.

भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य चेहरे होंगे शामिल : भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा फरवरी के अंत में हो जाएगी. जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे. गोयल की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन होगा. नामांकन के अगले दिन नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें - फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष पर 50 लाख रुपये गबन करने का आरोप, पार्टी में पद दिलाने के नाम पर वसूले, यूपी बीजेपी ने बनाई जांच कमेटी - FATEHPUR BJP DISTRICT PRESIDENT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ होने के बाद चुन लिया जाएगा. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को आयोजित किए जाने की संभावना है. इसके अगले दिन उत्तर प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराएंगे और उसके अगले ही दिन बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

दूसरी ओर 98 में से 70 जिला अध्यक्ष की घोषणा अगले दो दिन में हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. कुछ नए मंत्री बनेंगे और पुराने मंत्रियों का पत्ता काट दिया जाएगा. लंबे समय से खाली लोक निर्माण विभाग को भी कैबिनेट मंत्री मिलने की उम्मीद की जा रही है. अब तक लोक निर्माण विभाग खुद मुख्यमंत्री ही देख रहे हैं. राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावड़े ने लखनऊ में 2 दिन के अपने प्रवास में इस संबंध में पूरी रूपरेखा तैयार की है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी मंत्रिमंडल में होगें शामिल: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव होने के बाद, वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले भी भूपेंद्र सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ही थे. इसके अलावा कुछ अन्य मंत्रियों के कैबिनेट में आने की संभावना व्यक्ति की जा रही है.


इसे भी पढ़ें - बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार, ये आंकड़ों में भी बोलते झूठ, 75 दिन का किया जाए कुंभ मेला - AKHILESH YADAVS PRESS CONFERENCE


उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं. यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं. इन पदों पर आगामी चुनावों के मद्देनजर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखते हुए मंत्री नियुक्त किए जाने हैं.

राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ में थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है. ऐसे में संगठन और सरकार के बदलाव स्पष्ट देखे जा रहे हैं. तावड़े ने सभी नेताओं से अलग-अलग बातचीत में यूपी में 2027 की तैयारी के मद्देनजर भी बात की. किन समाजों को मंत्रिमंडल में जगह देने से फायदा होगा? इस पर विचार किया गया.

भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य चेहरे होंगे शामिल : भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा फरवरी के अंत में हो जाएगी. जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे. गोयल की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन होगा. नामांकन के अगले दिन नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें - फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष पर 50 लाख रुपये गबन करने का आरोप, पार्टी में पद दिलाने के नाम पर वसूले, यूपी बीजेपी ने बनाई जांच कमेटी - FATEHPUR BJP DISTRICT PRESIDENT

Last Updated : Feb 16, 2025, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.