बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के कपरवल गांव स्थित हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आई महिला को बचाने गए पति की झुलस कर मौत हो गई, जबकि महिला बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्नी को बचाने गया था पति
दरअसल, करेहना गांव निवासी राजेंद्र सिंह (36) उर्फ ननकए घाघरा नदी की बाढ़ में घर बह जाने से बौंडी थाना क्षेत्र स्थित कपरवल गांव में परिवार संग आकर बस गया था. मंगलवार को वह अपने घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी की मोटर बांध रखा था. तार कटा होने से हैंडपंप में करंट उतर आया. उसी दौरान राजेंद्र की पत्नी गिरजा सिंह हैंडपंप पर पानी भरने आई हुई थी. जैसे ही उसने हैंडपंप का हैंडल पकड़ा तो करंट की चपेट में आ गई. यह देख पति उसे बचाने के लिए दौड़ा. हालांकि वो पत्नी को बचाने में तो कामयाब रहा, लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गया और राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
वहीं झुलसी महिला का उपचार कराया जा रहा है. मृतक के परिवार में बेटा गोलू (10), गोकुल (05), बेटी काजल (08), राधा (02) और पत्नी गिरजा है. एसओ आरपी यादव ने बताया कि पानी भरते समय हैंडपप में करंट उतर आया था, जिसकी चलते ये हादसा हुआ है.