लखनऊ: गुडंबा थाना अंतर्गत बेहटा चौकी के सामने जा रही वाहनों से युवक द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद आज पुलिस ने सक्रियता से वसूली करने वाले युवक मोरी यादव निवासी बाराबंकी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी तरफ अवैध वसूली कराने के आरोप में चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया.
शुक्रवार को अवैध वसूली का वीडियो वायरल(Viral video of illegal recovery ) हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर त्वरित जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पता चला कि वसूली करने के पीछे चौकी प्रभारी कि कहीं न कहीं भूमिका पाई गई. इसकी वजह से चौकी के सामने अवैध वसूली धड़ल्ले से किया जा रहा था. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है, कि चौकी के सामने बड़े वाहनों से धड़ल्ले से वसूली की जा रही है.
यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में टेंपो चालकों ने बीच रोड पर की मारपीट, वीडियो वायरल
गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर का कहना है कि शुक्रवार को चौकी के सामने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों द्वारा कार्यवाही किया गया है .वही वसूली करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढे़ं:सीआरपीएफ जवान के भाई से 75 हजार वसूले, एडीजी के आदेश पर 2 के खिलाफ रिपोर्ट