लखनऊ: तालकटोरा पुलिस ने एक किशोरी से फोन पर अश्लील बातें और छेड़खानी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह है पूरा मामला
आरोपी नीरज सिंह मदीना वाली मस्जिद के पास किराए के मकान में रहता है, जो किशोरी से आए दिन फोन पर अश्लील बातें किया करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे जय जगत पार्क राजाजीपुरम के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दी जानकारी
एसआई तिलक सिंह गंगवार ने बताया कि आरोपी मूल रूप से सीतापुर जिला का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग किशोरी को फोन कर उससे अश्लील बातें करता और बच्ची से छेड़छाड़ भी करता था, जिससे परेशान होकर परिजनों ने बच्ची को लेकर स्थानीय थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें: सीएम योगी की शानदार पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड