ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए..तो हैलो डॉक्टर पर करें कॉल - जिला प्रशासन की ओर से पहल

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है. जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नबंर जारी किए गए हैं.

हैलो डॉक्टर पर करें कॉल
हैलो डॉक्टर पर करें कॉल
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:06 PM IST

लखनऊः कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) देश भर में तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है. इसी बीच राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करके मदद की मांग की जा सकती है. कोरोना की तीसरी लहर देश भर में तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आईसीसीसी कम्पलेंट नंबर (ICCC Complaint No. 0522-4523000) संचालित है. जिस पर कॉल करके कोविड संबंधी जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित होने की दशा में चिकित्सीय परामर्श और उपचार संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम में उपस्थित चिकित्सकों से Hello Dr. 0522-3515700 पर बात करके प्राप्त की जा सकती है.

उधर, जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संक्रमण के दृष्टिगत समस्त अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल की कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराये.

ये निर्देश किए गए जारी

1. होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही जिन घरों में कोविड रोगी आए हैं, उनको आइसोलेट करने की कार्रवाई करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वह घर में ही रहें.

2. होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत रोगियों को मेडिसिन किट पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि 1 लाख मेडिसिन किट की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए. ताकि सभी रोगियों को तत्काल किट उपलब्ध कराई जा सके.

3. नगर निगम को निर्देश दिए गए कि पॉजिटिव रोगियों के घर और कंटेनमेंट जोन एरिया में बैरिकेडिंग, सेनेटाइजेशन और कोविड पॉजिटिव रोगियों, जो अपने घर में आइसोलेशन में है. उनके घरों में पोस्टर लगाने का काम करना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगी के घर के बाहर 2 बार और घर के अंदर एक बार सेनेटाइजेशन करना सुनिश्चित किया जाए.

4. बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया जाए.

5. टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि बच्चों एवं उनके परिजनों को जागरूक किया जाए. 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान चला कर सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही निर्देश दिया कि पहले डोज और दूसरे डोज का भी टीकाकरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए.

6. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन घरों में सभी लोग कोविड पॉजिटिव हैं या अन्य सभी जरूरतमंद लोग जिनको आवश्यकता है, उनको ड्राई राशन किट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए जिलाधिकारी ने 2000-2500 ड्राई राशन किट की व्यवस्था नगर आयुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में RRT एवं निगरानी समितियों के द्वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid Surge India: संसद के बाद सुप्रीम कोर्ट में कोरोना विस्फोट, 4 जज व 150 कर्मचारी संक्रमित

7. बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चौराहों और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए.

लखनऊः कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) देश भर में तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है. इसी बीच राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करके मदद की मांग की जा सकती है. कोरोना की तीसरी लहर देश भर में तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आईसीसीसी कम्पलेंट नंबर (ICCC Complaint No. 0522-4523000) संचालित है. जिस पर कॉल करके कोविड संबंधी जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित होने की दशा में चिकित्सीय परामर्श और उपचार संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम में उपस्थित चिकित्सकों से Hello Dr. 0522-3515700 पर बात करके प्राप्त की जा सकती है.

उधर, जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संक्रमण के दृष्टिगत समस्त अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल की कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराये.

ये निर्देश किए गए जारी

1. होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही जिन घरों में कोविड रोगी आए हैं, उनको आइसोलेट करने की कार्रवाई करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वह घर में ही रहें.

2. होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत रोगियों को मेडिसिन किट पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि 1 लाख मेडिसिन किट की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए. ताकि सभी रोगियों को तत्काल किट उपलब्ध कराई जा सके.

3. नगर निगम को निर्देश दिए गए कि पॉजिटिव रोगियों के घर और कंटेनमेंट जोन एरिया में बैरिकेडिंग, सेनेटाइजेशन और कोविड पॉजिटिव रोगियों, जो अपने घर में आइसोलेशन में है. उनके घरों में पोस्टर लगाने का काम करना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगी के घर के बाहर 2 बार और घर के अंदर एक बार सेनेटाइजेशन करना सुनिश्चित किया जाए.

4. बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया जाए.

5. टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि बच्चों एवं उनके परिजनों को जागरूक किया जाए. 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान चला कर सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही निर्देश दिया कि पहले डोज और दूसरे डोज का भी टीकाकरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए.

6. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन घरों में सभी लोग कोविड पॉजिटिव हैं या अन्य सभी जरूरतमंद लोग जिनको आवश्यकता है, उनको ड्राई राशन किट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए जिलाधिकारी ने 2000-2500 ड्राई राशन किट की व्यवस्था नगर आयुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में RRT एवं निगरानी समितियों के द्वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid Surge India: संसद के बाद सुप्रीम कोर्ट में कोरोना विस्फोट, 4 जज व 150 कर्मचारी संक्रमित

7. बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चौराहों और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.